बालोतरा पुलिस द्वारा सोशल मिडीया पर साईबर पेट्रोलिंग जारी।
1 min read
बालोतरा पुलिस द्वारा सोशल मिडीया पर साईबर पेट्रोलिंग जारी।
सामाजिक सौहार्द बिगाडने की पोस्ट करने वाला फैमुदीन गिरफ्तार।
AIN BHARAT NEWS (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार साइबर पेट्रोलिंग ज़ारी सामाजिक सोहार्द बिगाड़ने की पोस्ट करने का आरोपी फैजुद्दीन गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर गहन साईबर पेट्रोलिंग कर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने एवं सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की फैक / भ्रामक पोस्ट, गलत टिप्पणी, आपसी सौहार्द व कानून व्यवस्था बिगाड़ने सम्बन्धी एवं गैर-कानूनी पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी नोडल अधिकारी, सोशल मीडिया सेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिव नारायण चौधरी वृताधिकारी बायतु के सुपरविजन में श्री भंवरलाल विश्नोई उनि. थानाधिकारी बायतु के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सोशल मिडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाडने की पोस्ट करने के आरोपी फैमुदीन को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यवाहीः- ज्ञात रहे कि दिनांक 26.04.2025 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा
की साईबर सैल द्वारा इन्टाग्राम यूजर द्वारा सोशल मिडिया पर समुदाय / धर्म विशेष को टारगेट कर सामाजिक सौहार्द बिगाडने व समुदाय विशेष की भावनाएं आहत करने जैसी पोस्ट वायरल करने की सूचना दी। जिस पर उक्त इन्टाग्राम आईडी यूजरकर्ता का श्री चेलाराम सउनि. पुलिस थाना बायतु द्वारा मालुमात किया जाकर आरोपी को नामजद कर आरोपी फैमुदीन के खिलाफ जुर्म धारा 196 (1) (ए), 299 भारतीय न्याय संहिता 2023 में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी का तकनीकी सहायता, आसूचना व मुखबीरी तन्त्र से पता लगाकर दिनांक 27.04.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।