लवायन के 4 न० गंगा पुल से लोहे की प्लेट गिरने से बड़ा हादसा
1 min read
लवायन के 4 न० गंगा पुल से लोहे की प्लेट गिरने से बड़ा हादसा
प्लेट के चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज
प्रयागराज । औद्योगिक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लवायन में गंगा पुल पर चल रहे काम पर पुल से लोहे की प्लेट गिरने से दो मजदूरो की मौत हो गई औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष कुसल कुमार तिवारी ने बताया कि दस अप्रैल की शाम लगभग 8 : 30 बजे लोहे की प्लेट गिरे से एक की ततकाल मौत हो गयी जिसे करछना स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाने पर डॉक्टरों ने मृतक घोसित कर दिया दूसरे को गम्भीर हालत में एस आर एन हास्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी हास्पिटल के डॉक्टर ने देखकर मृतक घोसित कर दिया दोनों शव को पोष्ट मार्डम के लिए हास्पिटल भेजा गया तथा उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक का नाम होरी लाल पुत्र रामनाथ निवास दुवतिया , थाना – रामपुर बरकौनी जनपद सोनभद्र तथा दूसरे मजदूर का नाम लाल ब्रत पुत्र मनोहर गांव करौंदिया , थाना रामपुर बरकौनी , जनपद सोनभद्र बताया जा रहा है । यह घटना जीपीटी कम्पनी द्वारा पुल में चल रहे काम के दौरान कामकर रहे मजदूर के साथ हुआ है । भारतीय किसान यूनियन औनू के मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने तथा हर सम्भव मदद की बात कही ।
