September 18, 2025 08:53:27

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल बिना अनुमति हो रहा पैथोलॉजी लैब का संचालन 

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल बिना अनुमति हो रहा पैथोलॉजी लैब का संचालन

 

अनजान बना रहा स्वास्थ्य महकमा

AiN भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ थाना प्रयागराज

 

प्रयागराज । प्रशासनिक उदासीनता व विभागीय लापरवाही के चलते शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल मरीजों से जांच के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है । प्रशासन अनदेखी के चलते शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर नगर पंचायत लाइन पार तक बिना पैथोलॉजिस्ट व बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं । ऐसे पैथोलॉजी संचालकों के पास मेडिकल वेस्ट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं है । इसके बावजूद आज तक स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी पैथोलॉजी लैब के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है । शंकरगढ़ में अधिकांश पैथोलॉजी लैब सरकारी अस्पताल के आसपास संचालित हैं । पैथोलॉजी संचालकों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक भी मेहरबान हैं । शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक बाहर के लैब में मरीजों को जांच कराने की सलाह देते हैं । बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग के अभिलेखों में कोई भी पैथोलॉजी लैब दर्ज नहीं है । लेकिन शंकरगढ़ में दर्जनों पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं । गौर तलब है कि शंकरगढ़ में पैथोलॉजी नियम कानून को दरकिनार कर संचालित किया जा रहा है । अहम बात यह है कि इसकी जानकारी प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी है , इसके बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं । कार्रवाई नहीं होने से संचालक मरीजों से मोटी कमाई कर रहे हैं । इन लैबो में कराई गई जांच की रिपोर्ट कितनी सही होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है । *विश्वनीयता पर सवाल* आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा भले ही लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन हकीकत यही है की आज भी शंकरगढ़ में संचालित अधिकांश पैथोलॉजी बिना अनुमति के संचालित हो रही है । आलम यह है कि यहां अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा ही मरीजों का खून पेशाब व अन्य जांच की जा रही है । हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसी आधार पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज व दवा लिखी जा रही है । जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें