वर्तमान सरकार अतीत के मुद्दों को खोज कर उसी से संघर्ष कर रही है

वर्तमान सरकार अतीत के मुद्दों को खोज कर उसी से संघर्ष कर रही है
गाज़ीपुर ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक देवकली की बैठक नंदगंज स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। इसे सम्बोधित करते हुए पार्टी राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार अतीत के मुद्दों को खोज कर उसी से संघर्ष कर रही है। महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,शिक्षा,स्वास्थ्य, देश के विकास पर राजनीति नही कर रही है।अप्रासंगिक सवालों की कोई जरूरत नही है।यह केवल जनता को अंधकूप में ले जाने पर अमादा है।प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है।ऐसी दशा में पार्टी को मजबूत करना होगा।इसमें ब्लॉक मंत्री बच्चेलाल ने अपनी कार्यात्मक ,संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिस पर रामराज बिंद,मोहन प्रसाद,वहीद अंसारी,चंद्रशेखर वर्मा,हरिद्वार, आदि ने विचार व्यक्त किया।अंत में 17 अप्रैल को सरजू पाण्डेय पार्क में बिजली के निजीकरण के विरोध मे धरने को सफल बनाने,30 अप्रैल को पचारा, 2 मई को सिरगीठा, 3मई को कुर्बान सराय,6 मई बरहपुर, एवं25 मई को ब्लॉक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।अध्यक्षता राजनाथ सिपाही ने किया।