प्रतापपुर में 11 साल के बच्चे ने लगाई फांसी:कंचा खेलने को लेकर हुआ था विवाद
1 min read
प्रतापपुर में 11 साल के बच्चे ने लगाई फांसी:कंचा खेलने को लेकर हुआ था विवाद
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
बारा प्रयागराज। यमुनानगर के ब्लॉक शंकरगढ लालापुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार को 11 वर्षीय बच्चे ने कंचा खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान आदर्श भारतीय के रूप में हुई है। उसके पिता मनोज भारतीय मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर में मां देवकी के साथ दो भाई और दो बहनें रहते हैं। घटना के समय आदर्श अपने भाई के साथ घर के बाहर कंचा खेल रहा था। खेल के दौरान दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। इस दौरान मां कमरे के बगल में सो रही थीं। आदर्श ने कमरे में जाकर मां के ब्लाउज की पट्टी से फंदा बनाया। उसने कपड़े टांगने वाले तार पर फंदा लगा लिया। जब मां ने बेटे को फंदे पर लटका देखा तो चीख पड़ीं। बेटी रजनी ने गांववालों को बुलाया। लोगों ने कमरे का ताला तोड़कर शव को नीचे उतारा। उपचार के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आदर्श की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही लालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
