ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत
1 min read
ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
गाजीपुर। नंदगंज थाना अंतर्गत ग्राम बरहपुर निवासी एक युवक बीते 28अप्रैल को वाराणसी से बाइक से घर वापस आ रहा था जिसे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया था जो गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज के दौरान बुधवार की रात में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरहपुर गांव निवासी हिमांशु सक्सेना (26) पुत्र रामचन्दर राम अपने मित्र के साथ बाइक से वाराणसी से घर लौट रहा था। इसी दौरान रात में जब वह चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां नहर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया ।जिसका इलाज के दौरान बुधवार की रात में मौत हो गई। मृतक के पिता रामचन्दर राम ने घटना के संबंध में चौबेपुर थाने में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।