विश्व टीकाकरण अभियान के तहत शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में टीका लगाया गया
1 min read
विश्व टीकाकरण अभियान के तहत शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में टीका लगाया गया
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।विश्व टीकाकरण दिवस जो कि हर साल 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों को संक्रामक रोगों से बचाना और स्वास्थ्य की रक्षा में टीकाकरण महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाया जाएगा। जिसमें टिटनेस एवं डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। शासन के इस अभियान के तहत आज दिनांक 02 अप्रैल दिन शुक्रवार को शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के प्रांगण में कक्षा 10 के लगभग 30 छात्र छात्राओं को उपरोक्त टीका लगाया गया ।इस अभियान को सफल बनाने के लिए नंदगंज स्वास्थ्य विभाग से एनम नाज़नीन बेगम एवं आशा किरण शर्मा तथा गायत्री शर्मा ने उपस्थित होकर यह अभियान को पूर्ण किया। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया । तथा छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र नाथ , सत्येंद्र नाथ सिंह , गिरीश चौबे रवींद्रनाथ ,वीर प्रताप सिंह ,धर्मेंद्र यादव,मंगला सिंह यादव,मधु सिंह,उषा सिंह आदि उपस्थित रहें।