October 24, 2025 05:42:28

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

देश दुनिया की बड़ी खबरों को आप तक पहुंचा रहा

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

हर देश दुनिया की बड़ी खबरों को आप तक पहुंचा रहा आपका अपना विश्वसनीय न्यूज़ चैनल

➡दिल्ली – इंस्टाग्राम पर कई पाक क्रिकेटर बैन किए गए, भारत ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बैन कर दिया, इमाम उल हक, मो.रिज़वान भारत में इंस्टाग्राम पर बैन, बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी, हसन अली भी बैन

➡मुजफ्फरनगर – जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत का विरोध, विरोध के दौरान राकेश टिकैत के सिर पर प्रहार, राकेश टिकैत पर प्रहार के दौरान पगड़ी भी उतरी, धक्का लगने पर राकेश टिकैत नीचे गिरने से बचे, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली गई थी रैली, बाजार बंद कर कई हिंदू संगठनों के नेतृत्व में थी आक्रोश रैली, सिविल लाइन थाने के टाउन हॉल ग्राउंड का मामला

➡लखनऊ – वेलनेस सिटी के लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू, लैंड पूलिंग के माध्यम से हुआ पहला एग्रीमेंट, वेलनेस सिटी में होंगे 3,000 से अधिक आवासीय भूखण्ड , अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट को किया जाएगा शिफ्ट

➡लखनऊ – युवाओं की पहली पसंद मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, 2025-26 के पहले 30 दिनों में 48 हजार से अधिक आवेदन , प्रदेश भर के करीब 6 हजार युवाओं को वितरित किया लोन , अभियान से जुड़कर प्रदेश के युवा उपलब्ध करा रहे रोजगार , 257 युवाओं को लोन वितरित कर जौनपुर ने मारी बाजी, आगरा दूसरे तो हापुड़ जिले ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

➡लखनऊ – शक्ति भवन पर बिजली कर्मियों ने शुरू किया अनशन, निजीकरण के खिलाफ संघर्ष समिति की अगुवाई में अनशन, केंद्रीय पदाधिकारी और संविदा कर्मी धरने पर बैठे, संविदा कर्मियों की बहाली की उठी मांग, ऊर्जा मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की अपील, उत्तराखंड के बिजली कर्मी भी आए समर्थन में, पहले दिन ही बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटे, कर्मचारियों की चेतावनी – आंदोलन और तेज़ होगा

➡रायबरेली – पुस्तैनी जमीन पर दंबगों ने लगाई रोक, कई सालों से काबिज है मकान मालिक, घर तोड़कर दोबारा घर बना रहा था पीड़ित , दबंगों के द्वारा जबरन लगवाई जा रही रोक, शिकायत के बाद भी पीड़ित की सुनवाई नहीं, निर्माण कार्य को दंबगों के द्वारा रुकवाया जा रहा , मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर का मामला

➡प्रयागराज – उल्लू एप के शो हाउस अरेस्ट में अश्लील सामग्री प्रसारित , राज्य आयोग ने मामले का लिया संज्ञान, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा, इस मामले को देखने के बाद महिला आयोग जरूरी कदम उठाएगा

➡प्रयागराज – राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का बयान, एक राष्ट्र है तो देश में एक ही चुनाव होना चाहिए-अपर्णा, अलग-अलग चुनाव होने से जनता के धन की बर्बादी-अपर्णा

➡अम्बेडकरनगर – कक्षा 7 की अपहृत छात्रा को पुलिस ने किया बरामद, शादी करने के लिए ऑटो चालक ने किया था अपहरण, आरोपी सज्जन सिंह गिरफ्तार,दूसरा फरार होने में सफल, अपहरण करने वाले दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं , 30 अप्रैल को सुबह अपने घर से निकली थी छात्रा, छात्रा को अकेला देख अपहरण की रच दी थी साजिश, आरोपी दिन भर छात्रा को ऑटो से इधर-उधर घुमाता रहा, देर रात लखीमपुर भेजने के लिए अपने भाई को सौंपा, लखीमपुर का रहने वाला आरोपी बसखारी में चलाता था ऑटो, पुलिस ने अकबरपुर बस स्टैंड से छात्रा को बरामद किया , बसखारी बाजार से 30 अप्रैल को गायब हुई थी छात्रा

➡वाराणसी – जाति जनगणना पर बोले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सबसे पहले राहुल गांधी ने आवाज उठाई थी- अजय राय, सरकार को राहुल गांधी के आगे नतमस्तक होना पड़ा-अजय , पूरे प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकाली जा रही है- अजय , आज लोग राहुल गांधी को धन्यवाद दे रहे हैं- अजय, आज बीजेपी पिछड़ों की हितैषी बन रही है- अजय, देश चाहता है आतंकवाद का खात्मा हो- अजय, राफेल का अब इस्तमाल होना चाहिए- अजय राय

➡श्रावस्ती- DM के निर्देश पर अवैध मदरसों पर कार्रवाई, सील मदरसों की संख्या बढ़कर हुई 43, बीती शाम 7 और अवैध मदरसे सील किए गए, भिनगा में 6, जमुनहा में 4, इकौना में 2 मदरसे बंद, मदरसे के कागजात नहीं कर सके पेश, भारत-नेपाल सीमा के 15 किमी क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई, 135 स्थानों पर बुलडोजर कार्रवाई कर,अतिक्रमण हटाया, DM की सख्ती के बाद जिला प्रशासन का अभियान जारी.

➡गोरखपुर – CMO ड़ॉक्टर राजेश कुमार झा ने किया शुभारंभ, जनसंख्या निगरानी प्रणाली(HDSS) का किया शुभारंभ, चौरी चौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी खास में कार्यक्रम

➡बदायूं – अवैध रूप से धार्मिक स्थल निर्माण के मामले में केस, निर्माण के मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , अवैध रूप से मस्जिद बनाने के मामले में की गई थी कार्रवाई , बिल्सी SDM रिपुदमन सिंह और CO संजीव कुमार मौके पर पहुंचे, धार्मिक मामले को देखते हुए गांव में पुलिस बल को किया तैनात, बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग की ओर से केस दर्ज कराया , गांव में शांति व्यवस्था कायम, तैनात किया गया पुलिस बल- SDM , बिल्सी थाना क्षेत्र के बेहटा जबी गांव का पूरा मामला

➡मुजफ्फरनगर – जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत का विरोध, विरोध के दौरान राकेश टिकैत के सिर पर प्रहार, राकेश टिकैत पर प्रहार के दौरान पगड़ी भी उतरी, राकेश टिकैत धक्का मिलने पर नीचे गिरने से बचे, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली गई थी रैली, बाजार बंद कर कई हिंदू संगठनों के नेतृत्व में थी आक्रोश रैली, सिविल लाइन थाने के टाउन हॉल ग्राउंड का मामला

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में लव जिहाद का मामला आया सामने , युवती को मुस्लिम समुदाय का युवक लेकर गया भागा, मंदिर में पूजा करने गई युवती को लेकर भागा युवक, पीड़ित पिता युवक के पहुंचा घर,युवक के परिजन नहीं मिले , युवती के पिता ने युवक सहित 2 लोगों के खिलाफ तहरीर दी, युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की थाने में दी तहरीर , कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला

➡सोनभद्र – सोनभद्र में मालगाड़ी के इंजन में फंसी बाइक, बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हादसे में बाल-बाल बचा बाइक सवार, अचानक मालगाड़ी के आने से बाइक छोड़कर भागा, वायरल वीडियो में रेलकर्मी बाइक को निकालते दिख रहे, वाहन स्वामी पर मुकदमा किया गया दर्ज, अनपरा थाना क्षेत्र के मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन के पास की घटना

➡ग्रेटर नोएडा – चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करते थे, रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 35 रेडियो रिसीवर यूनिट RRU बरामद, घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने की बरामद, चोर दिन में मोबाइल टावरों की करते थे रेकी, रात में मोबाइल टावर से RRU किया करते थे चोरी, बरामद हुए RRU की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए , ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने पकड़ा

➡संभल -संभल से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई, 51 लाख के बीमा के लिए खौफनाक साजिश, बीमा क्लेम के लालच में दिव्यांग व्यक्ति की हत्या, दिव्यांग दरियाब की निर्मम हत्या कर दी गई, दरियाब के नाम से 5 बीमा पॉलिसियां कराई गईं, इसके बाद उसे दारू पिलाकर गाड़ी से कुचला गया, फिर हथौड़े से सिर कुचलकर उसकी जान ली गई, जांच शुरू हुई, और साजिश का पर्दाफाश हो गया, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया,जांच जारी, पंकज राघव,हरिओम सिंह,विनोद,प्रताप की गिरफ्तारी

➡बुलंदशहर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने लिया संज्ञान, प्रभारी निरीक्षक अनूपशहर महेन्द्र त्रिपाठी लाइन हाजिर, जांच रिपोर्ट के आधार पर ऋषिपाल को निलम्बित किया, किशोरी से रेप, रेप के बाद 7 माह की प्रेग्नेंट हुई पीड़िता, 50 वर्षीय व्यक्ति पर 14 साल की नाबालिग से रेप का आरोप, बकरी चराने के दौरान 50 वर्षीय व्यक्ति पर रेप का आरोप, मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही पीड़िता, केस दर्ज , बुलंदशहर के अनुपशहर कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡मिर्जापुर – बाइक सवार बदमाशों ने की छिनैती, महिला के गले से चेन लेकर हुए फरार, विरोध करने पर बेटे का हाथ तोड़ा, मौके से बाइक से फरार हुए बदमाश, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, विंध्याचल क्षेत्र के अकोढ़ी बबुरा रोड का मामला

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में कई संगठनों ने कराया बाजार बंद, पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बाजार बंद, पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए, पाकिस्तानी झंडा व पाकिस्तान का पुतला जलाया, मुजफ्फरनगर के शिव चौक का मामला

—————————————————————————-

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें