September 17, 2025 00:22:51

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

निजीअस्पताल के केबिन पर फायरिंग का कारण बना प्रेम प्रसंग, छः लोग भेजे गए जेल

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

निजीअस्पताल के केबिन पर फायरिंग का कारण बना प्रेम प्रसंग, छः लोग भेजे गए जेल

 

 

गाजीपुर। नन्दगंज बाजार में चला रहे झोला छाप पति/ पत्नी डॉक्टर के निजी हास्पिटल के केबिन पर फायरिंग तथा दस लाख रुपया देने की धमकी भरा पर्ची भेजने वाले अमन यादव गिरोह के एक नाबालिक सहित छह लोगों को सम्बन्धित धाराओं में जेल भेज दिए जाने का समाचार मिला है।बीते चार मई को करीब 8बजे रात्रि में निजी अस्पताल के डॉक्टर के केबिन पर फायर किया गया था अभी पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी तभी 9मई को निजी हॉस्पिटल के तथाकथित डॉक्टर के सहयोगी के मेडिकल स्टोर पर 10लाख रुपए के मांग का पत्र दे कर चले गए जबकि मेडिकल स्टोर संचालक निजी हॉस्पिटल के तथाकथित डॉक्टर के यहां रात्रि में रहता है।इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई । इस पूरी घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। इस घटना के विवेचक थाना के उपनिरीक्षक ने बताया कि एक ही नाम के दो अमन यादव से पूछताछ में जानकारी मिली की हाल मुकाम बाजार निवासी अमन यादव का निजी हास्पिटल परिवार के एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन दोनों ने कोर्ट में भागकर विगत तीन मई को चोरी से शादी करने के लिये

भी चले गये थे। लेकिन उस दिन पूर्ण कागजात न होने से शादी नहीं हो पायी। अगले दिन चार मई को लड़की के परिजनों के डांट की वजह से कोर्ट नहीं गयी।जिससे अमन यादव को गुस्सा आ गया और उसने अपने साथियों सहित 4 मई की रात करीब पौने आठ बजे निजी अस्पताल के केबिन पर पिस्टल से तीन फायर कर दिया। निजी हॉस्पिटल के तथाकथित डॉक्टर की पत्नी ने पांच मई को थाना में एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर केबिन में तीन फायर करने का मुकदमा लिखवाया। लेकिन किसी से रंजिश एवं किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं बताया। तब तक 9 मई को अमन यादव अपने सहयोगियों से तथाकथित डाक्टर से दस लाख रुपए देने की धमकी भरा पत्र डॉक्टर के सहयोगी एक मेडिकल संचालक के यहां देकर कहा कि डॉक्टर को दे देना । डॉक्टर पत्र पाते ही अधिकारियों से अपने तथा परिवारजन की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगानी शुरू कर दी। डॉक्टर की भाग दौड़ देखकर पुलिस भी जांच तेज कर दी। पुलिस के लाख पूछने पर डाक्टर परिवार किसी से रंजिश या विवाद नहीं बताने पर पुलिस ने दूसरे एंगल से देखने के लिये परिवार के सभी लोगों का मोबाइल नम्बर लेकर ट्रैस किया तो अमन यादव तथा डाक्टर के परिवार के एक लड़को का अमन यादव से प्रतिदिन बात करने की बात सामने आयी। इसको लेकर जब पुलिस परिजन तथा उस लड़की से पूछताछ शुरू की तो प्रेम प्रसंग की कहानी सामने आने लगी। जिसके तहत पुलिस अमन यादव को लेकर पूछताछ की तो इसने अपने सभी सहयोगियों के नाम व पता बता दिया। इसमें एक बाजार का ही नाबालिग लड़‌का भी है। इस प्रकार पुलिस अमन यादव सहित उसके पूरे सहयोगियों को नन्दगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद बरहपुर में असलहे बरामदी के समय द्वय अमन यादव द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने पर पुलिस के आत्मरक्षात गोली चलाने पर द्वय अमन यादव के बायें पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गये । पुलिस ने स्थानीय बाजार के बरहपुर नन्दगंज निवासी अमन यादव के बताये गये सहयोगियों में ग्राम बेलसड़ी (थाना करण्डा) से अमन यादव, नन्दगंज बाजार से एक नाबालिग, ग्राम डीहिया थाना नन्दगंज से शिवम उर्फ शालू यादव तथा शेरु उर्फ अमरजीत पासी तथा थाना शादियाबाद थाना के ग्राम सराय मनिकराज का निवासी विशाल बताये गये हैं। पुलिस सभी की पंजीकृत धाराओं में निरुद्ध करके पांच लोगों को न्यायालय में तथा एक नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश करके पांच को जेल तथा एक नाबालिक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

विदित हो कि झोला छाप पति/पत्नी अपना निजी हॉस्पिटल चलाते हैं और नामी डाक्टरों का बोर्ड लगाकर उसके आड़ में स्वयं मरीज देखते है।इसी के साथ उक्त झोला छाप डॉक्टर के डिग्री की भी जांच होनी चाहिए।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें