September 17, 2025 00:20:07

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

संवैधानिक संस्थाए स्वतंत्र ढंग से काम नहीं कर रही है —अमेरिका सिंह यादव

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

संवैधानिक संस्थाए स्वतंत्र ढंग से काम नहीं कर रही है —अमेरिका सिंह यादव

 

रिपोर्टर Ain एम.खालिद

गाज़ीपुर ।भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी सिहोरी का 9वां व वार्षिक सम्मेलन स्थानीय कैंप कार्यालय पर जुम्मांद्दीन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।पहले झंडागान / झंडोटोलन हुआ।सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि आज की आर्थिक,राजनैतिक,सामाजिक,सांस्कृतिक परिस्थितियां काफी गंभीर है।आर्थिक विषमता बढ़ी है।महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,शिक्षा,स्वास्थ्य, महिला अत्याचार,बेरोजगारी, चरम पर है।सामाजिक सौहार्द विभाजन,और नफरत का शिकार है।संवैधानिक संस्थाए स्वतंत्र ढंग से काम नहीं कर रही है। न्यायपालिका पर हमला किया जा रहा है।ऐसी दशा में उपर्युक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए व्यापक एकता वाली मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी का निर्माण आवश्यक है।साथ ही जनजागरण कर जनता को संघर्ष के मैदान में लाना होगा। यही हमारा कर्तब्य है। ब्रांच मंत्री द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर मनोहर पासी, समसुद्दीन, मोहन,रामशुक्ला,रजनीश कुमार भारती,जगरनाथ खरवार, पारस,मंजय विश्वकर्मा,आदि ने बहस में भाग लिया।रिपोर्ट संशोधन के साथ सर्वसम्मत पास हुई।ब्रांच संचालन हेतु राजेंद्र खरवार मंत्री,दिनेश पासी,राजेंद्र राम सह मंत्री,कन्हैया गोंड कोषाध्यक्ष सर्वसम्मत से चुने गये।कई संगठनात्मक निर्णय भी लिए गये। देवकली ब्लॉक के मंत्री बच्चेलाल यादव ने समापन करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित कमेटी संगठन को सक्रिय करते हुए मजबूत संगठन का निर्माण करेगी और जनसवालों पर संघर्ष करेगी।संचालन राजेंद्र खरवार ने किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें