नंदगंज के सर्राफा व्यवसाई का बैंक में मौजूद महिला ने पचास हजार रुपए निकाल कर रफूचक्कर,सीसीटीवी फुटेज में कैद
1 min read
नंदगंज के सर्राफा व्यवसाई का बैंक में मौजूद महिला ने पचास हजार रुपए निकाल कर रफूचक्कर,सीसीटीवी फुटेज में कैद
ग़ाज़ीपुर। सोमवार को दोपहर बाद करीब तीन बजकर तीस मिनट पर नंदगंज में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में बाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी अनिल बरनवाल रोजाना की भांति दुकान से संबंधित लेनदेन कार्य हेतु बैंक गए थे। जहां उन्हांने अपने खाते से तीन लाख पचास हजार रूपए निकाले ।इसके बाद रुपए लेकर दुकान के लिए निकलने लगे। इसी बीच बैंक में पहले से ही दो युवतियां व एक महिला मौजूद थीं। जैसे ही अनिल बरनवाल रूपए लेकर निकलने लगे उसी समय एक युवती उनके आगे चलने लगी और दूसरी उनके पीछे । जब वह बैंक के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो आगे वाली युवती जान-बूझकर कुछ ही सेकेंड के लिए रूक गई। उसी बीच पीछे मौजूद युवती ने बहुत ही चालाकी से सर्राफा व्यवसाई के बैग से 500 रूपए का एक बंडल निकाल कर वहां से रफूचक्कर हो गई।इस बीच व्यापारी को कुछ समझ में आया तो उन्होंने अपने बैग के रूपए गिने तो रूपए कम निकले। इसके बाद उन्होंने पहले बाहर उन महिला उचक्कों को ढूंढा और न मिलने पर बैंक में आकर सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा तो उसमें साफ दिख रहा है कि महिला उचक्कों ने किस तरह से कुछ ही सेकेंडों में 50 हजार रूपए हाथ साफ कर दिया।पुलिस छानबीन कर रही है।