मृतकों के प्रति शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
1 min read
मृतकों के प्रति शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
गाजीपुर। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में ग्राम चांडीपुर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें नरवर पीपनार गांव में आयोजित काशीदास पूजानोत्सव के समय घटी घटना , मनारपुर निवासी समाजसेवी सुरेंद्र यादव व ग्राम चांडीपुर में राकेश यादव के आकस्मिक निधन पर मृतआत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।श्री यादव ने कहा कि पूजनोत्सव की तैयारी कर रहे चार लोगों की मृत्यु हो गई ।उन्होंने सरकार से भी मांग किया है कि उनके परिवार के लोगों को आर्थिक मदद किया जाए जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके ।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में लौजारी बाबा हुरमुजपुर ,यादव महासभा के जिला अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी मदन यादव, संरक्षक दूय पूर्व प्रधानाचार्य हरिद्वार यादव व उपेंद्र यादव पत्रकार,महासचिव प्रवीण यादव,पूर्व अध्यक्ष भरत यादव, बलिराम यादव मास्टर साहब,मंजय यादव अध्यक्ष मनिहारी,कमलेश यादव जखनिया,अनीता यादव गाजीपुर, रजई यादव सैदपुर आदि लोगों ने शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।