हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सहसों में पत्रकारों का हुआ सम्मान सभी ने रखी पत्रकार हित में अपनी बात
1 min read
Oplus_131072
प्रयागराज/सहसों
संवाददाता शिवम नंदन त्रिपाठी
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक में हुआ घोषणा सहसों ब्लॉक पहला ब्लॉक होगा जहां पत्रकारों के लिए बनेगा पत्रकार भवन ब्लॉक प्रमुख सहसों
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सहसों में पत्रकारों का हुआ सम्मान सभी ने रखी पत्रकार हित में अपनी बात
प्रयागराज सहसों में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ,द्वारा शुक्रवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक अधिवेशन रूपी बैठक तथा जिसमें संगठन के कुछ नए लोगों ने सदस्यता लिया तथा पुराने वरिष्ठ लोगों को सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम सहसो क्षेत्र के थानापुर स्थित शुक्ला ढाबा पर किया गया। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी, जिसमें समाज के प्रति समर्पित पत्रकारों को उनकी निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा विद्या प्रदायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस आध्यात्मिक आरंभ ने कार्यक्रम को ऊर्जावान वातावरण में परिवर्तित कर दिया । मुख्य अतिथि के रूप में हंडिया के वरिष्ठ समाजसेवी लल्ले सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सहसों की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता सिंह, राकेश सिंह और समाजसेवी देवराज उपाध्याय मंचासीन रहे राकेश सिंह जी ने अपने संबोधन में अद्भुत घोषणा की उन्होंने पत्रकार हित में जल्द ही सहसों ब्लॉक में पत्रकार भवन बनकर तैयार होगा जो हाईटेक लग्जरी एवं विभिन्न सुविधाओं से लैस रहेगा यदि ऐसा होता है तो सहसों ब्लॉक प्रयागराज का पहला ब्लॉक होगा जहां ब्लॉक में पत्रकारों के लिए बैठने के लिए प्रेस कांफ्रेंस के लिए व्यवस्थित स्थान प्राप्त होगा इसके लिए ब्लॉक में ही पत्रकार भवन का निर्माण किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने संबोधन में कहा की एक वह भी पत्रकारिता का दौर था जब 100 पेज 500 पेज या 1000 पेज ही छपते थे उस दौर में सच लोगों में लाना बड़ा विषय होता था किंतु आज की पत्रकारिता कहीं ना कहीं सच से दूर होती जा रही है भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ पत्रकार हित में और पत्रकारों को लेकर पूरे भारत में समय-समय पर बैठक करती रहती है अतः आप सभी लोग बैठक में शामिल हो ऐसा उन्होंने पत्रकारों से अपने संबोधन में बात कही इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसी कविता को सुना दिया जो सुनकर पत्रकारों के रोम-रोम में जोश भर दिए अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा,“पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, यह एक जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का माध्यम है। इस आधुनिक युग में पत्रकारों को सत्य और नैतिकता की लौ को जलाए रखना होगा।
कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने की। मुख्य अतिथि लल्ले सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही नहीं, बल्कि जनमानस की आवाज बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ने भारत की आजादी से लेकर आज तक समाज के हर बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपको यह भी जानना जरूरी है कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल को होना था किंतु उनके न आना भी पत्रकारों में चर्चा का विषय रहा हालांकि उनके प्रतिनिधि के आने से इस बात को गंभीरता से लोगों ने नहीं लिया विशिष्ट अतिथि श्रीमती गीता सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे पत्रकार सीमित संसाधनों के बावजूद पूरी निष्ठा से समाज की आवाज उठाते हैं। ऐसे पत्रकारों का सम्मान वास्तव में समाज की चेतना का सम्मान है।
कार्यक्रम के दौरान हिंदी पत्रकारिता के इतिहास पर भी प्रकाश डालते हुए त्रिकाली पत्रकार ने कहा हिंदी की पत्रकारिता करना भी बहुत कठिन काम है आजकल लोग खबर तो लिख देते हैं किंतु लिखे जाने के बाद जब खबरें पढ़ी जाती हैं तो उसमें त्रुटियां दिखती हैं तो कहीं न कहीं पत्रकार एवं पत्रकारिता एवं समाचार पत्र संस्थान पर भी सवाल खड़े होते हैं। राकेश सिंह ने कहा की 30 मई 1826 को पंडित युगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित ‘उदंत मार्तंड’ के माध्यम से हिंदी पत्रकारिता का आरंभ हुआ, और तभी से इस तिथि को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया रहा हैं इस अवसर पर विभिन्न हिस्सों से आए पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ कनिष्ठ एवं नए तीनों श्रेणी के पत्रकार शामिल थे। संगठन के संरक्षक बी डी शुक्ला गामा द्विवेदी ने भी पत्रकारिता को सुचिता पूर्ण चलने पर अपना विचार रखा वरिष्ठ पत्रकार रवि दुबे जी ने तो यहां तक कह दिया कि यदि लेखनी के सिपाही सच में लिखने पर आ जाएं तो शासन प्रशासन अपने आप चुस्त दुरुस्त बनी रहेगी पत्रकार रामनरेश यादव जी ने पत्रकारों को एक रहकर काम करने की सीख दी तथा वरिष्ठ पत्रकार अमलेंदु त्रिपाठी जी ने पत्रकारों के हित की बात को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में सभी दल से हटके बिना भय के सच को लिखने की साहस को प्रदर्शित करते हुए पत्रकारों में हौसला भरने का काम किया संगठन के जिला प्रवक्ता शिवम नंदन त्रिपाठी ने सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए उपस्थित राजनेताओं के एवं उनके प्रतिनिधि के सामने ही उनको आईना दिखाते हुए पत्रकारों के हित की बात की और यहां तक कहा की प्रयागराज ही नहीं संगठन के किसी भी पदाधिकारी पर कोई आंच जाएगी तो कभी भी कहीं भी कोई भी अधिकारी संगठन के लोगों को समय देने पर मजबूर होगा और सच्चाई को ध्यान में रखकर संगठन हित में निर्णय लेने पर मजबूर होगा उसके लिए हम कुछ भी करेंगे कार्यक्रम में भारी संख्या में गंगा पार के एवं शहर के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें जन संवाद से बृजेश आनंद हर्ष देव तिवारी कृष्ण कुमार गिरी राजन तिवारी सज्जन द्विवेदी आर डी बर्मा अशोक मिश्रा। अशोक कुमार यादव आदि वरिष्ठ पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया इस कार्यक्रम का प्रमुख रूप से राजेंद्र तिवारी त्रिकाली अरुण शुक्ला जितेंद्र कुमार शुक्ला विजय चंद्र विश्वकर्मा शिव भगवान प्रजापति हरिओम यादव अशोक कुमार मिश्रा अश्वनी मिश्रा रवि पटवा। वीरेंद्र कुमार गुप्ता कृष्ण कुमार यादव कमल राज साहू गुलफाम अहमदसुशील मोदनवाल शारदा यादव अनिल कुमार पांडे संजय कुमार पांडे अजय कुमार पटेल कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार शुक्ला जय कृष्णा पांडे बीरू मंच का संचालन पवन कुमार शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में श्याम कृष्ण शुक्ल पिंटू जिलाध्यक्ष गंगा पार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा आए हुए अतिथियों पत्रकारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यह अपील की कि पत्रकार अपनी लेखनी को सत्य, समाजहित और राष्ट्रीय एकता की भावना से जोड़ते हुए, ईमानदारी और साहस के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें एवं क्षेत्र की समस्याओं को खबरों के माध्यम से उठाते हुए सच को दिखाने का काम करेंगे।