भामाशाह जी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य व्यापारी प्रेरणा दिवस का कार्यक्रम

अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल संगठन सम्पूर्ण भारत ने अपने प्रेरणा स्रोत्र पूज्य दानवीर भामाशाह जी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य व्यापारी प्रेरणा दिवस का कार्यक्रम मण्डल के केंद्रीय कार्यलय घूरपुर मे आयोजित किया आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल जी ने बताया की देश मे सबसे बड़ा समाज व्यापारी समाज होता है यह समाज देश और राज्य के के विकास मे सदैव अग्रणीय भूमिका मे खड़ा रहता है,यह प्रसंग संगठन के प्रेरणा स्रोत दानवीर भामाशाह जी ने विपरीत समय मे महाराणा प्रताप के हल्दी घाटी युद्ध के समय अपने राज्य की इतनी संपत्ति प्रताप जी को दिया था जिससे महाराणा प्रताप जी के 25000 सेना 12 माह तक युद्ध कर सके, ऐसे महान दानवीर भामाशाह जी के जन्म जयंती पर आयोजित व्यापारी प्रेरणा दिवस पर आज स्थानीय व्यापारी बंधुवो को मिडिया बंधुवो को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुवा, आज देश के व्यापारी समाज के समूचे उत्थान के लिए अखिल एकता सम्पूर्ण भारत के 22 राज्यों मे अपनी कमेटी बनाकर कार्य कर रहा है, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल जी ने यह भी बताया की आज देश के 20 राज्यों मे व्यापारी प्रेरणा दिवस का कार्यक्रम स्थानीय कमेटी के माध्यम से सम्पन्न हो रहा है आज देश के व्यापारी अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल के साथ संगठित होकर व्यापारी चौपाल का कार्यक्रम कर रहे है, जन जागरण का कार्य कर रहे है, निश्चित रूप से आने वाले 5 वर्षो मे यह संगठन दानवीर भामाशाह जी के पद चिन्हो से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के युवा महिला बहनो को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे कार्य करेंगे,वर्तमान कालखंड में देश को आत्मनिर्भर और सुरक्षित राष्ट्र निर्माण में भामाशाह के विचारों की प्रासंगिकता को मानसिकता में धारण कर ही अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के संविधान में मां भारती और दानवीर भामाशाह आदर्श और मानक चरित्र वर्णित है इसी कारण हम हर वर्ष भामाशाह के जन्मदिन 29 जून को व्यापारी प्रेरणा दिवस के कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित करेंगे. इस कार्यक्रम मे संगठन के मिडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी ने बातया की आज सम्पूर्ण भारत के 156 जिलों मे कार्यक्रम आयोजित किये गए है,कार्यक्रम मे उपस्थित राष्ट्रीय सचिव राम लखन विश्वकर्मा,भाजपा यमुनापार के पूर्व जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती, प्रयागराज जिलाध्यक्ष मुकेश पाठक, जिला महासचिव अनुराग यादव, जिलाउपाध्यक्ष सुजीत मिश्रा, रितेश जायसवाल, नहुष त्रिपाठी, प्रेम विश्वकर्मा, अनिकेत शर्मा, पूजा सिंह, अमित तिवारी आदि रहे.