ताला लटकता रहता है,जनता की सुविधा नामोनिशान तक नहीं
1 min read
गोबरा गांव में बना पंचायत भवन रहस्य
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
ताला लटकता रहता है,जनता की सुविधा नामोनिशान तक नहीं
जसरा प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र, विकासखंड जसरा, के गोबरा गांव में स्थित पंचायत भवन को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वर्षों से पंचायत भवन पर ताला लटका हुआ है और भवन के प्रवेश द्वार पर कहीं भी “पंचायत भवन” का बोर्ड तक नहीं लिखा गया है, जिससे आम नागरिकों को पता ही नहीं चलता कि यह सरकारी भवन है। गांव के मुख्य मार्ग पर बना यह भवन केवल औपचारिकता के नाम पर बना प्रतीत होता है। न तो यहां कोई गतिविधि होती है, और न ही कोई जानकारी उपलब्ध है कि भवन का उपयोग आखिर किसलिए हो रहा है।– सवालों के घेरे में अधिकारी: इस पूरे प्रकरण में ग्राम सचिव विनोद कुमार, ऑडियो विनोद कुमार द्विवेदी और वीडियो अनीस अहमद की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ये अधिकारी स्वयं यह नहीं बता पाए कि गोबरा पंचायत भवन कहां स्थित है।– भ्रष्टाचार की बू: सवाल यह भी उठता है कि आखिर इस भवन के निर्माण पर खर्च हुआ सरकारी पैसा कहां गया? क्या इस निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है? और यदि नहीं, तो फिर आज तक इस भवन पर बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया? भवन का उपयोग क्यों नहीं हो रहा?– जनता की मांग: स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर जांच सही तरीके से की जाए, तो कई बड़े अधिकारियों की संलिप्तता और घोटाले की परतें खुल सकती हैं।सरकारी धन का इस प्रकार दुरुपयोग और लापरवाही सरकार की योजनाओं को पंगु बना रही है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या प्रशासन इस खबर के बाद कोई कार्रवाई करता है या इसे नजरअंदाज कर दिया जाएगा।