शिवाकांत शुक्ला का चयन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड में रेफरी
1 min read
शिवाकांत शुक्ला का चयन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड में रेफरी
पीडीडीयू नगर।(चंदौली) डीडीयू मंडल में चीफ टिकट इंस्पेक्टर पद पर तैनात शिवाकांत शुक्ला का चयन (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) में मैच रेफरी के लिए हुआ है। पिछले दिनों अहमदाबाद में आयोजित मैच रेफरी परीक्षा में शिवाकांत शुक्ला ने 84.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। शिवाकांत के इस उपलब्धि पर रेलवे कर्मचारियों में खुशी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से 15 जून को अहमदाबाद में मैच रेफरी की आयोजित परीक्षा में पूरे देश में 62 उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया था। इसमें दस का चयन किया गया है। इसमें शिवाकांत शुक्ला पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले शिवाकांत ने 85 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेली है। इसमें उन्होंने 4,198 रन बनाए। इनमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। वर्ष 2009 की रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में उन्होंने 178 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान वे 821 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे। रेल सेवा में कार्यरत रहते हुए उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई की लेवल-2 कोचिंग परीक्षा भी पास की। अब वह उत्तर प्रदेश से चुने गए चौथे बीसीसीआई मैच रेफरी हैं। उनसे पहले कानपुर के सुनील चतुर्वेदी, प्रयागराज के रोहित प्रकाश और नोएडा के पर्विंदर सिंह इस भूमिका में चयनित हो चुके हैं।
Ain भारत न्यूज़
हंस राज शर्मा mgs