प्राचीन परम्परा पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर, कजली में जरई डुबोने के लिए अब पुल पार करने के साथ हाई वे पर भी पैदल चलना पड़ेगा
1 min read
प्राचीन परम्परा पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर, कजली में जरई डुबोने के लिए अब पुल पार करने के साथ हाई वे पर भी पैदल चलना पड़ेगा
जनपद मिर्जापुर
महेश भट्टाचार्य प्राइमरी पाठशाला शिवपुर और कोइरान बस्ती में दो विद्यालय के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शिवपुर में पढ़ने वाली मड़गुड़ा, गोपालपुरा, शिवपुर कोइरान, अष्टभुजा आदि कई गांव की पढ़ने वाली बालिकाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
ग्रामीणों ने और बस्ती के लोगों ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाने का प्रयास किया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों ने FIR कराने को लेकर बात कहने पर ग्रामीण व बस्ती के लोग हुए पीछे,
यहां के दुकानदारों का रोजगार हुआ प्रभावित
किसानों और मजदूरों को जो जंगल से सिर पर बोझ उठाकर लाने वालों को भी होगी बड़ी असुविधा
यहां पर तीन चार गांव से लोग अकोढ़ी छानबे में जाकर मजदूरी का कार्य करती है और वहां से मिला पारिश्रमिक को सिर पर लादकर अपने घर तक लाती है अब उन्हें भी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा
मजदूरों को भी पैदल चलने में काफी दूरी का सामना करना पड़ेगा
षष्ठी माता की पूजा करने जाने वालों को भी अब दिक्कत
विंध्याचल। शिवपुर बाजार में रेलवे क्रासिंग को बंद करने को लेकर मासूम बच्चों को विद्यालय कौन ले जाएगा।