नंदगंज के सौरम मोड़ से सुआपुर तक जाने वाली सड़क खस्ताहाल, लोगों कोआवागमन करने में हो रही परेशानी
1 min read
नंदगंज के सौरम मोड़ से सुआपुर तक जाने वाली सड़क खस्ताहाल, लोगों कोआवागमन करने में हो रही परेशानी
रिपोर्टर AiN भारत news एम.खालिद
गाज़ीपुर।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नंदगंज के सौरम मोड़ से सुआपुर तक बनी सड़क खस्ताहाल है।सड़क पर छोटे बड़े गड्ढे हो गए है जिससे आवागमन करने वाले नागरिकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त सड़क मुडकटनी, सौरम,सबुआ आदि गांवों को जोड़ती हैं वहां के लोग नंदगंज बाजार में खरीदारी आदि कामों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते रहते है। इसके साथ ही उक्त सड़क पर पशु चिकित्सालय,कई हिंदी /इंग्लिश मीडियम स्कूल के अलावा महाविद्यालय संचालित होता है। जहां काफी संख्या में छात्र/छात्रा पठन पाठन करते है।उन्हें भी पैदल , साईकिल आदि से विद्यालय अध्ययन करने के लिए आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कभी कभी गड्ढे में गिर कर चोटिल भी हो जा रहे है।
नागरिकों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग किया है।ताकि लोगो को आवागमन करने में आसानी हो सके।