नंदगंज में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज
1 min read
नंदगंज में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज
क्षेत्रीय नागरिकों ने रेल मंत्री से की गुहार, सुहेलदेव एक्सप्रेस सहित प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग
संवाददाता Ain भारत
गाजीपुर।वाराणसी-गाजीपुर रेलखंड पर स्थित नंदगंज रेलवे स्टेशन पर किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव न होने से क्षेत्र के नागरिकों में भारी निराशा है। यहां के लोगों को रेल यात्रा के लिए 20 किलोमीटर दूर गाजीपुर स्टेशन या 25 किलोमीटर दूर औड़िहार जाना पड़ता है। यह स्थिति वर्षों से बनी हुई है, जिसके कारण आम यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
शहीदों की धरती कहे जाने वाले नंदगंज क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। खास तौर पर सुहेलदेव एक्सप्रेस को अप और डाउन दोनों दिशाओं में नंदगंज में दो मिनट रुकवाने की मांग क्षेत्रीय जनता लगातार कर रही है। लेकिन अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
फिलहाल, नंदगंज स्टेशन पर केवल डाउन (वापसी) दिशा में सप्ताह में चार दिन सद्भावना एक्सप्रेस रुकती है। इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों का कोई ठहराव नंदगंज में नहीं है।
नंदगंज न केवल गाजीपुर जनपद का प्रमुख कस्बा है, बल्कि यह देवकली, मनिहारी, करण्डा तथा सदर ब्लॉक के हजारों लोगों के लिए आवागमन का मुख्य केन्द्र भी है। यहां स्थित लार्ड्स डिस्टिलरी कम्पनी, रेलवे मालगोदाम, और जनपद का एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र इस स्टेशन की महत्ता को और भी बढ़ाते हैं।
इन संस्थानों में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारी एवं व्यवसायी नियमित रूप से लखनऊ, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों की यात्रा करते हैं। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नंदगंज में कर दिया जाए, तो आम लोगों को राहत मिलने के साथ-साथ रेलवे को राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
नंदगंज क्षेत्रवासियों ने रेलमंत्री से मांग किया है कि शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, सारणाथ एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस का अप और डाउन दोनों दिशाओं में कम से कम दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह मांग न केवल सामाजिक और यात्री सुविधा की दृष्टि से आवश्यक है, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। लोगों को उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगा और नंदगंज के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
