छठ पूजा की तैयारी से नंदगंज बाजार में बढ़ी रौनक
1 min read
छठ पूजा की तैयारी से नंदगंज बाजार में बढ़ी रौनक
संवाददाता Ain भारत न्यूज
गाज़ीपुर।छठ महापर्व के आगमन के साथ ही नंदगंज बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। बाजार की गलियों में फलों, पूजा सामग्री और घरेलू सामानों की दुकानें सज गई हैं। जगह-जगह केले, सेब, नारियल, गन्ना, संतरा सहित अन्य फलों के ठेले और दुकानें नजर आ रही हैं। वहीं, दौरी, सूप, डलिया, टोकरी और मिट्टी के दीयों की बिक्री भी शुरू हो गई है।
शनिवार को बाजार में सामान्य दिनों की तुलना में लोगों की आवाजाही कम रही, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि खरना के दिन सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ेगी। नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत होने के बाद श्रद्धालु फलों और पूजा सामग्री की खरीदारी में व्यस्त हो जाते हैं।
फल विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि “इस बार फलों के दाम पिछले वर्ष की तुलना में कुछ बढ़े हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखा गया है।” वहीं, सूप और दौरी बेचने वाली ग्रामिण महिलाएं कहती हैं कि छठ पर्व से उन्हें साल में अच्छा लाभ मिलता है।
प्रशासन की ओर से भी तैयारियाँ जोरों पर हैं। ग्राम पंचायत द्वारा घाटों की सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। पुलिस बल को भी घाटों पर तैनात किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
छठ पूजा के पारंपरिक उत्सव की छटा अब पूरे नंदगंज बाजार में दिखाई देने लगी है। दुकानों पर रंग-बिरंगी सूप-दौरियों की चमक और फलों की खुशबू से पूरा बाजार छठमय हो उठा है।
