
जनपद औरैया के कस्बा अजीतमल का मामला सामने आयी बड़ी लापरवाही स्टाफ सहित डॉ फरार जानकारी के अनुसार, औरैया जनपद के अजीतमल के रहने वाले अनिल कुमार अपनी पत्नी सुशीला को डिलीवरी के लिए 2 जुलाई को रात में शहर में स्थित राधा कृष्ण अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच और टेस्ट किए बिना प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया. इस दौरान प्रसूता की मौत हो गई. लेकिन, अस्पताल के स्टॉफ ने प्रसूता के परिजनों को उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में मरीज की मौत हो गईपरिजन जब मृत प्रसूता को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां सारा स्टॉफ गायब दिखा. इसी बीच प्रसूता के बच्चे की भी मृत्यु हो गई. इस घटना से पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और स्वास्थ विभाग के अधिकारी को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हॉस्पिटल को सील कर दिया. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है. लेकिन, रिन्यूवल नहीं करवाया गया था, जिसको लेकर हॉस्पिटल को नोटिस भी दिया गया था. इसके बावजूद अस्पताल का रिन्यूवल नहीं हुआ.
ब्यूरो रिपोर्टर औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान