विशेष लोक अदालत मे 56 वादों का किया गया निस्तारित
1 min read
विशेष लोक अदालत मे 56 वादों का किया गया निस्तारित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में रविवार को जनपद न्यायालय इलाहाबाद मंे विशेष लोक अदालत (आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के लिए) का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। विशेष लोक अदालत मे 56 वादों को निस्तारित किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश, इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा 03 वादों को निस्तारित किया गया। कमर्शियल कोर्ट द्वारा 10 वादो, अपर जनपद न्यायाधीश- प्रथम द्वारा 2 वादो, अपर जनपद न्यायाधीश-16 द्वारा 07, स्पेशल जज पॉस्को -3 द्वारा 06, स्पेशल जज एमपी ध् एमएलए द्वारा 05 वादों को निस्तारित किया गया। यह जानकारी प्रज्ञा सिंह-द्वितीय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा दी गई।