जनपद चंदौली बैंक चेकिंग कर दिलाया सुरक्षा का एहसास।

जनपद चंदौली बैंक चेकिंग कर दिलाया सुरक्षा का एहसास।
पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री अंकुर अग्रवाल ने निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक /थाना अध्यक्ष/ चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने थाने क्षेत्रों में पडने वाले बैंक के आस पास तथा बैंक के अंदर स॓घन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संघिद व्यक्तियों और बहनों की चेक किया जा रहा था। बैंक में जो मौजूद लोग के सुरक्षा की दृष्टि गत जागरूक भी किया जा रहा है। एवं बैंक ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्क रहते हुए संघिद व्यक्तियों की चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहे हैं।सा0 संपादक संदीप कुमार