जनपद औरैया के जालौन चौराहा के पास दो कारें टकराई उड़े परखच्चे।

जनपद औरैया के जालौन चौराहा के पास दो कारें टकराई उड़े परखच्चे औरैया के जालौन चौराहा ओबरबिज नेशनल हाईवे पर आमने सामने कारों की जोरदार टक्कर होने से इतनी तेज आवाज हुई कि वहां लोगों में हड़कंप मच गया तथा कारों में फंसे लोगों को पुलिस की सहायता से निकलवाया तथा एम्बुलेंस द्बारा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार जारी है जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान