वाराणसी में इन 17 चौराहे पर शुरू हुई है इचालान की व्यवस्था चालान काटना शुरु।

वाराणसी में इन 17 चौराहे पर शुरू हुई है इचालान की व्यवस्था चालान काटना शुरु।
1,बीएचयू चौराहा 2 मडवाडी चौराहा 3 मलदहिया चौराहा 4 सिगरा चौराहा 5 रथयात्रा चौराहा 6 साजन चौराहा 7 पदम श्री चौराहा 8 चेतमणि चौराहा 9 रविंद्र पुर चौराहा 10 चांदपुर चौराहा 11चौकाघाट चौराहा 12 गोलगड्डा तिराहा 13 आकाशवाणी तिराहा 14 आशियाना तिराहा 15अंधरापुल चौराहा 16मरीमाई तिराहा 17 भिखारीपुर तिराहा वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है। कि यातायात नियमों का पालन करें। जिससे आपको किसी तरह की असुविधा ना हो। चौराहे पर रेड लाइट सिंगल को देखकर स्टाफलाइन के पहले रुक जा। और सिंगल ग्रीन होने पर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं। बिना हेलमेट और तीन सवारी ना चले चार पहिया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें। तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों की पार्क करें। सा0 संपादक संदीप कुमार