महराजगंज के फरेंदा में पुलिस ने छापेमारी करके 3 महिला और 1 पुरुष को उठाया । यहां सेक्स रैकेट के खुलासे की खबरें जोरों पर हैं ।
1 min read
महराजगंज के फरेंदा में पुलिस ने छापेमारी करके 3 महिला और 1 पुरुष को उठाया । यहां सेक्स रैकेट के खुलासे की खबरें जोरों पर हैं ।
Ain भारत न्यूज़ मंडल प्रभारीगोरखपुर
नागेश्वर चौधरी
महराजगंज : जनपद के फरेंदा कस्बे के निराला नगर कॉलोनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गोरखपुर और फरेंदा पुलिस ने छापेमारी करके 3 महिला और 1 पुरूष को उठाया है । यह मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा बताया जा रहा है । गोरखपुर , नौतनवा सीओ व फरेंदा पुलिस ने कैंपियरगंज के एक होटल संचालक के निशान देही पर फरेंदा कस्बे के निराला नगर कॉलोनी में एक घर पर छापेमारी की । छापेमारी के बाद चार संदिग्धों को उठाया गया , जिसमें 3 महिला व एक पुरुष शामिल बताया जाता है कि उठाये गये लोग सेक्स रैकेट से जुड़े हैं । हालांकि पुलिस ने अभी तक इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है । बताया जाता है कि यह मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ है । इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और मामले को भी मैनेज करने का खेल शुरू हो गया है ।