बाल विवाह एवं मानव तस्करी रोकने के संदर्भ में P G S S के पदाधिकारियों ने एसएसबी कैंप झूलनी पुर सेरैली निकाली
1 min read
smart
बाल विवाह एवं मानव तस्करी रोकने के संदर्भ में P G S S के पदाधिकारियों ने एसएसबी कैंप झूलनी पुर सेरैली निकाली
A i N भारत न्यूज़ निचलौल
थाना रिपोर्टर घनश्याम कुशवाहा
महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सात पांच पुल पर स्थित पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के तत्वाधान में
आज दिनांक ३०.०७.२२ को , आजादी की अमृत महोत्सव अभियान के शुभ अवसर पर पी जी एस एस झुलनीपुर में हर घर झंडा समारोह के दौरान श्री ललित प्रसाद उपाध्याय कमांडेंट २२वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में आनेवाली आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ७५ पौधो का पौधारोपण किया गया तथा स्कूल के बच्चो को और ग्रामीणों को हर घर झंडा समारोह के दौरान झंडा वितरण किया गया तथा पी जी एस एस झुलनीपुर से हर घर झंडा जागरूकता तथा मानव तस्करी विरोध दिवस के उपलक्ष में वाहन रैली पी जी एस एस झुलनीपुर से सभी बाडर सीमा चौकि झूलनी पुर से होते हुए पी जी एस एस की टीम शिव धाम इटहिया, ठूठीबारी एसएसबी कैंप, बरगदवा बाजार, परसा मलिक होते हुए नौतनवा सोनौली के लिए निकाली गई । जिसमे श्री राजीव कुमार (सहायक कमांडेंट), मुकेश कुमार एस एस वी मेजर झूलनी पुर श्री पन्ना लाल (ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत धमउ र मटरा),श्री श्रवण कुमार (इंटरवेंशन अधिकारी नीचलोल PGSS) उप.नि. मनी राम मौर्य (बाल कल्याण अधिकारी) मौजूद रहे ।