नेपालके पहाड़ी इलाके में तेज बारिश के कारण महाव नाले में आया उफान के चलते बांध टूट कर मचाया तांडव, किसान परेशान
1 min read
नेपालके पहाड़ी इलाके में तेज बारिश के कारण महाव नाले में आया उफान के चलते बांध टूट कर मचाया तांडव, किसान परेशान
AIN भारत न्यूज़
मंडल प्रभारी गोरखपुर
नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाव नाला का बांध टूटने से किसान परेशा है
नेपाल से आने वाली नदी महाव नाला बरगदवा थाना क्षेत्र के देवघट्टी गांव के सामने पूर्वी छोर पर करीब 20 मीटर टूट गया है। जिसके कारण महाव नाला तांडव मचाना शुरू कर दिया और सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गया है।
खबरों के मुताबिक आज सोमवार को करीब 3:30 बजे दोपहर को बरगदवा थाना क्षेत्र के देवघट्टी के पास के महवनाला बांध टूट गया है। जिसके कारण सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गया है ग्रामीण खासे परेशान हैं। खबर लिखे जाने तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे समय रात्रि अरब बन्धो का मरम्मत कार्य हुआ होता तो आज मामूली बारिश होने पर बांध टूट कर पूरा सिवान जलमग्न नहीं होता अब देखना यह है कि बंधे की मरम्मत कार्य कब शुरू होता है