September 30, 2025 23:17:23

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

अगस्त अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

अगस्त अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यालय पर एसपी ने किया घटना का खुलासा

जिला औरैया पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में एसओजी औरैया व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के 04 सदस्यों को भारी मात्रा में टप्पेबाजी लूट के माल अनमानित कीमत करीब 4.50 लाख रूपये सहित गिरफ्तार करते हुए जनपद विगत में घटित कई टप्पेबाजी लूट की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया है।
मुख्यालय पर एसपी चारू निगम ने प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में विगत काफी समय से एक टप्पेबाज गिरोह के संक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। उक्त गिरोह द्वारा जनपद की भोली-भाली महिलाओं को टारगेट करके उनको अपनी बातों में लेकर उनके पहने हुए आभूषणों को उतरवाकर फरार हो जाते थे। उक्त गिरोह द्वारा जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाएं कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत किये गये थे। महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं की संवेदनशीलता तथा पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने हेतु एवं उक्त गिरोह की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी औरैया तथा थाना कोतवाली से पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा जनपद में विगत में घटित हुई विभिन्न टप्पेबाजी की घटनाओं के सम्बन्ध में पीड़िताओं से वार्ता करते हुए विभिन्न साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा था तथा घटना स्थल के आस पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था। इसी क्रम पुलिस टीम द्वारा संकलित साक्ष्य के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित कर मुखबिरों को सक्रिय करते हुए उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।इसी क्रम में 1 अगस्त 2022 को सावन में तृतीय सोमवार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी।चेकिंग के दौरान एसओजी औरैया व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय सुवह करीब साढे 05 बजे नेशनल हाईवे भाउपुर के पास उक्त गैंग के 04 सदस्यों की गिरफ्तारी की गयी। जिनके पास से भारी मात्रा में टप्पेबाजी / लूट की घटनाओं से सम्बन्धित माल की भी बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग औरैया, इटावा, जालौन तथा आस पास के जनपदों में टप्पेबाजी की घटनाएं करते हैं। हम लोग अकसर भोली-भाली व वृद्ध महिलाओं को टारगेट करते है तथा उन्हें उनके परिवारीजनों मृत्यु व दुर्घटना व बीमारी आदि की आशंका बताकर अपनी बातों ले लेते है फिर उनसे उनके पहने हुए आगषूणों को उतरवाकर एक रूमाल में बांधकर उन्हें 05 या 10 कदम आगे जाने को कहते है जब महिलाएं हमारी बातों में आ जाती है तो हम लोग वहां से सामान लेकर भाग जाते है तथा उक्त माल को राजपुर कानपुर देहात नि० ज्वैलर्स छोटे अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी को बेच देते है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में शेरे अली पुत्र अंगूर अली नि0 जल्लापुर सिकन्दरा थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात, मो0 सफीक पुत्र सत्तार अली नि० मूसानगर खालेशहर बांगर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात, मो0 इस्माइल पुत्र हसन खां नि0 जल्लापुर सिकन्दरा थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात व सुलेमान पुत्र स्व0 कुब्बत अली नि0 रूरा रोड अकबरपुर नेशनल हॉस्पीटल थाना अकबरपुर कानपुर देहात आदि शामिल हैं। जबकि छोटे अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी निवासी राजपुर कानपुर देहात। (ज्वैलर्स) वांछित है। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से 06 जोड़ी पायल चांदी की, 32 बिछिया चांदी के, 01 मंगल सूत्र सोने का,06 नाक के फूल साने के,01 कान का बाला सोने का, 02 कान के टॉप्स सोने के, 01 चांदी की अगूंठी, 04 चूडी चांदी की।14 हजार रुपए नगद बिके हुए माल से प्राप्त हुआ है। इसके अलावा 03 मोटर साइकिल घटनाओं में प्रयुक्त बरामद हुई हैं। पकड़ी गई अभियुक्तों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, है०कां० रुपेन्द्र कुमार, कां० धर्मेन्द्र कुमार, कां० दीपक कुमार, कां० प्रभात मणि त्रिपाठी, का० अमित कुमार, का० सिद्धार्थ शुक्ला, का० धर्मेन्द्र शर्मा, का० सुबोध कुमार, का० ललित कुमार, कां० विवेक कुमार, का० भूपेन्द्र कुमार का० सुभाष का० विजयकान्त व मुकेश बाबू चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि० प्रवीण कुमार मय टीम शामिल रहे। जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें