आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान में आज सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के तत्वधान में निकाला गया जन जागरूकता रैली अभियान।

आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान में आज सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के तत्वधान में निकाला गया जन जागरूकता रैली अभियान।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुकरौली उर्फ अरघा में स्कूल के बच्चो के साथ सृष्टि सेवा संस्थान 1098 चाइल्ड लाइन सब सेन्टर के तत्त्वाधान में विद्यालय प्रांगड़ से निकले तिरंगा यात्रा को हारी झंड़ी दिखाकर ग्राम प्रधान ने रैली का रवाना किया।
जिसमें बच्चो के साथ साथ बच्चो के अभिभावक भी उपस्थित रहे साथ ही हर घर झंडा हर घर तिरंगा का भी बखान किया तथा बच्चो ने पूरे ग्राम पंचायत में रैली के साथ साथ सभी को अमृत महोत्सव व भारत माता की जयकारों के साथ सभी को जागरूक भी किया।
तथा पूरे गांव से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगड़ पहुचकर रैली समाप्त हुआ।
विद्यालय प्रांगण में रैली पहुंचने के बाद सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के टीम समन्यवक दीपक पांडे टीम सदस्य संजना व सुभम दुबे के द्वारा बच्चो के चार निम्न अधिकार।
(1)जीवन जीने का अधिकार
(2) सुरक्षा का अधिकारी
(3) भागीदारी का अधिकार
(4) विकाश का अधिकार
वही सभी अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर सुकरौली उर्फ अरघा के ग्राम प्रधान ने स्कूली बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के यूवाओ के कंधों पर देश का कल टिका हुआ है देश का हर यूवा भविष्य की प्रेरणा बने इसके लिए हर हिंदुस्तानी के अन्दर देशभक्ति का जज्बा चरम पर होना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए विद्यालय प्रबंधतंत्र पूरे मनोयोग से लगा हुआ है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस इतिहास के पन्नो में दर्ज होगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम शंकर उर्फ राजन दुसाद अभिषेक जयसवाल सत्य प्रकाश मंजू सिंह आंगनवाड़ी उषा दुबे सहायिका इंद्रावती देवी कांस्टेबल जय प्रकाश यादव अजय यादव व ग्रामीण शैलेन्द्र धर दुबे इसरावती देवी रीता बरनवाल वही स्कूल का सभी नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे।