बड़ौदा यूपी बैंक शाखा भिटौली बाजार मे कार्ड बनाने के नाम पऱ मनमानी पैसा वसूला जा रहा है Ain भारत न्यूज़ जिला संवाददाता गोवर्धन गुप्ता की खास रिपोर्ट
1 min read
बड़ौदा यूपी बैंक शाखा भिटौली बाजार मे कार्ड बनाने के नाम पऱ मनमानी पैसा वसूला जा रहा है
Ain भारत न्यूज़ जिला संवाददाता गोवर्धन गुप्ता की खास रिपोर्ट
महाराजगंज जिले के भिटौली बाजार चौराहे पर बड़ौदा यूपी बैंक मे आधार सेवा केंद्र है जहां आधार बनवाने के नाम पर धन उगाही का कार्य हो रहा है यह मामला तब उजागर हुआ जब गोपाला (बारीगांव) निवासी कृष्णा चौधरी अपने भांजे सूर्य प्रताप सिंह का आधार कार्ड बनवाने हेतु बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा आधार सेवा केंद्र पर गए मामला 3 महीने पहले का है जो 15/05/2022 को पहली बार गये तो गलत फार्म का हवाला देकर वापस कर दिए लेकिन लेकिन एक एक करके 4 बार उनको वापस कर दिया गया कि आपका फॉर्म सही से नहीं भरा गया है बाद में फॉर्म सही भर के लाइए हम प्रार्थी कृष्णा चौधरी अपने भांजे का फॉर्म सही से भरवा के विद्यालय से लाए तब जाकर आधार कार्ड नामांकन हुआ नामांकन करने के लिए आधार केंद्र संचालक पहले ₹300 लिए इसके बाद नामांकन फार्म जमा कर लिए और फिंगर लगवा कर बोले कि 20 दिन में आधार निकल जाएगा लेकिन जब महीनों बीतने के बाद आधार कार्ड नहीं निकला तब हमने आधार केंद्र संचालक से फिर जाकर फिर पूछा कि हमारे भांजे का आधार कार्ड कितने दिनों में आ जाएगा आधार कार्ड संचालक ने कहा नियमतः 20 दिन में आपका कार्ड आ जाएगा लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक आधार कार्ड नहीं आने पर आधार सेंटर पर जाकर जब कृष्णा चौधरी पूछने लगे कि 3 महीना बीत गया लेकिन अभी तक आधार कार्ड नहीं आया तब आधार कार्ड संचालक कहने लगा कि आपका फॉर्म रद्द हो गया है दोबारा फॉर्म भरवा के लाइए इसके बाद कृष्णा चौधरी अपने भांजे का दोबारा फॉर्म भरवा कर लेकर गए तो आधार संचालक फिर दोबारा पैसे मांग ने लगा ज़ब कृष्णा चौधरी ने पूछा कि सर पहले जो फॉर्म के साथ में पैसे दिए थे उस पैसे का क्या हुआ तब आधार संचालक बोल रहा है कि दोबारा पैसे दोगे तो आधार कार्ड बनेगा अन्यथा नहीं बनेगा हार थक कर कृष्णा ने जब ₹200 दिया तब जाकर दोबारा कार्ड बनाने के लिए फिंगर लगाकर फॉर्म जमा कराकर रख लिया अब देखना यह की दोबारा फिंगर लगाने के बाद भी आधार कार्ड बन जाता है या नहीं जबकि भारत सरकार द्वारा आधार नामांकन निशुल्क है वही यह भ्रष्ट ग्राहक सेवा संचालक ग्राहक से मनमानी पैसा लेकर के आधार नामांकन करता है अब देखना यह है कि जिले के आला अधिकारी भ्रष्ट रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं