बेसहारा पशुओं के आतंक से जनता परेशान
1 min read
बेसहारा पशुओं के आतंक से जनता परेशान
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी
नागेश्वर चौधरी
संत कबीर नगर जनपद के मेहदावल कस्बे में इन दिनों बेसहारा पशुओं की समस्या बढ़ गई है सुबह होते ही बेसहारा पशु झुंड का झुंड बनाकर मेन रोड पर आ जाते हैं और आने जाने वाले लोगों को कभी कभार मारने के लिए दौडा लेते हैं स्थानीय दुकानदार एवं राहगीर इन पशुओं से बच कर इधर-उधर भागते नजर आते है नगर पंचायत प्रशासन इन समस्याओं पर मौन साधे बैठे हुए हैं जिससे आम लोगों की समस्याएं बढ़ रही है मेहदावल थाने में भी इन पशुओं का अक्सर जमवाड़ा देखने को मिलता है अक्सर इन पशुओं को पुलिसकर्मियों द्वारा थाने से भगाते हुए देखे जाते हैं कस्बे के रोडवेज तिराहे से लेकर ठाकुरद्वारा मोहल्ले चौक बाजार में पशुओं की आतंक से अस्थानीय लोग परेशान है सब्जी एवं फलों की दुकानों पर अक्सर ए पशु फल खाने के लिए टूट पड़ते हैं जिससे दुकानदारों का काफी क्षति हो रहा है धर्म सिंहवागांव मे 6 माह पूर्व सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी जिसे स्थानीय लोग डरे और सहमे हुए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बेसहारा पशुओं को गौशाला भे जवाना अति आवश्यक है इस के साथ-साथ तड़वरिया मोहल्ले में मे भी दर्जनों पशु बेसहारा मौजूद है इन बेसहारा पशुओं के भय से बच्चे बूढ़ों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं मेहदावल के उप जिलाधिकारी जोगेश्वर सिंह ने बताया कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए जिम्मेदार को निर्देशित किया जाएगा समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक पहल की जाएगी