फाल्ट ठीक करने पहुंचे सोमेश्वरनाथ उपकेंद्र के संविदाकर्मी को आधा दर्जन लोगों ने पीटकर किया घायल

प्रयागराज : नैनी कोतवाली क्षेत्र की मानस विहार कॉलोनी में शनिवार रात बिजली की लाइन में आई फाल्ट ठीक करने पहुंचे सोमेश्वरनाथ उपकेंद्र के संविदाकर्मी को आधा दर्जन लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। इसके साथ ही उसे कई घंटे बंधक भी बनाए रखा। सूचना पर रविवार सुबह नैनी कोतवाली पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने तहरीर दी, लेकिन खबर देर शाम तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।
सोमेश्वर विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत संविदाकर्मी धीरज के अनुसार मानस विहार कॉलोनी की लिफ्ट की लाइन बिल बकाया होने के कारण विभाग ने काट दी थी। शनिवार रात को कुछ लोगों ने धीरज को फाल्ट की शिकायत कर बुलाया। इसके बाद उससे लिफ्ट की लाइन चालू कराने का दबाव बनाया। धीरज का आरोप है कि उसने लाइन जोड़ने से इनकार किया तो उसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और केबिन बॉक्स की चाबी भी छीन ले गए। मारपीट में धीरज को काफी चोटें आईं। रविवार सुबह एसडीओ, जेई समेत साथी कर्मचारियों नैनी कोतवाली पहुंच गए और मामले की एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सीओ करछना ने बताया कि कर्मचारी के साथ मारपीट और चाभी छिनने की घटना हुई थी, लेकिन तहरीर में काफी आरोप लगाए गए हैं। जिनकी जांच कराकर एफआईआर दर्ज की जाएगी।