जनपद औरैया 3 1 अगस्त नहर पुल दिबियापुर में चला भयंकर वाहन चेकिंग अभियान।

जनपद औरैया 3 1 अगस्त नहर पुल दिबियापुर में चला भयंकर वाहन चेकिंग अभियान।
जनपद औरैया की औद्योगिक नगरी दिबियापुर में पुलिस अधीक्षक चारू निगम सीओ सदर औरैया के निर्देशन में टीआई डॉ0 के0के0 मिश्रा की टीम के तेज तर्रार यातायात पुलिस उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार ने अपनी टीम होमगार्ड आजाद एव पीआरडी के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
नहर पुल पर लगी चेकिंग को देखकर दोपहिया वाहन चालक इधर उधर गलियों से साइड होकर निकलते नजर आए।
चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहनों के बिना हेलमेट एवम चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट न लगाने बालो के चालान काटे।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान