बिजली विभाग के भ्रष्ट अफसरों पर भड़के सदर विधायक सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश
1 min read
बिजली विभाग के भ्रष्ट अफसरों पर भड़के सदर विधायक
सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी नागेश्वर चौधरी
बिजली विभाग के भ्रष्ट अफसरों पर भड़के सदर विधायक
सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश
महाराजगंज जनपद के मुख्यालय पर राज्य मंत्री के साथ जिले के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे राज्य मंत्री के निकलते ही सदर विधायक जय मंगल कनौजिया और पनेरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बिजली विभाग के अभियंता पर धावा बोल दिया पनियारा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह अभियंता से अभी बात कर ही रहे थे तभी सदर विधायक का पारा सातवें आसमान चल गया जनता की शिकायतों से अजीज विधायक ने अभियंता को खूब खरी-खोटी सुनाई सदर विधायक ने अभियंता को कहा कि आपके सभी j e और एसडीओ बड़े मीलों से वसूली करते हैं और आदमी आदमी को परेशान करते हैं और विभागों के चक्कर कटवाते हैं इस कृत्य से सरकार की छवि खराब हो रही है विधायक इतनी बातें सुनकर इंजीनियर हरीश चंद्र अभियंता सन मन रह गए उनके पास जवाब नहीं था मौके से मीडिया भी मौजूद रहे इसलिए अभियंता की हलक से शब्द ही नहीं निकल रहे थे