थानाध्यक्ष नवाबगंज ने कहाँ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही –
1 min read
Ain भारत न्यूज़ मण्डल प्रभारी नागेश्वर चौधरी
बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर तिलक मे बच्चा चोर सम्बन्धी वायरल हो रही भ्रामक खबरों के सम्बन्ध मे एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज राम समुझ प्रभाकर ने कहा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बच्चा चोर सम्बन्धी खबरें पूरी तरह भ्रामक खबरें हैं। यह कुछ अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही मात्र अफवाह है। थाना प्रभारी ने सभी से ऐसी भ्रामक खबरों व इन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मो पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। बच्चा चोर जैसी भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बच्चों व अभिभावकों कों सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा कोई ऐसी गतिविधि नजर आती है तो क़ानून अपने हाथो मे न लें। तुरंत पुलिस कों सूचित करें, 112 नम्बर डायल करें। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नवाबगंज शैलेन्द्र वर्मा ने सभी अभिभावकों से भ्रामक खबरों व अफवाहो पर ध्यान न देने व अपने बच्चों की नियमित स्कूल भेजनें की अपील की। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुग्रीव वर्मा ने ऐसी झूठी अफवाहो से दूर रहने की अपील करते हुए कहा की सभी लोग अपने अपने स्तर से इन भ्रामक खबरों व अफवाहो का खंडन करें इस दौरान गोष्ठी मे ग्राम प्रधान आदिल खां, एसएमसी अध्यक्ष शीला देवी, शिक्षामित्र संतोष मिश्र, रामकिशोर, आंगनबाडी कार्यकत्री सीमा देवी, रसोइया सरिता देवी, कलावती, रामावती, अभिभावक मुबारक, मुन्नी बेगम, किताबुननिशा, सोनी देवी, मेहसर जहाँ, पंकज जायसवाल, बंगाली, रामकुमार, सईद, मोल्हे, सज्जन अली, मुस्ताक सहित कई संभ्रान्त लोग व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।