ओला ड्राइवर से पैसे व मोबाइल की लूट कारित करने वाले गिरोह का अन्य 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार, घटना से संबंधित 03 अभियुक्तों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार (थाना हथिगवां)।
1 min read
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 05.09.2022
ओला ड्राइवर से पैसे व मोबाइल की लूट कारित करने वाले गिरोह का अन्य 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार, घटना से संबंधित 03 अभियुक्तों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार (थाना हथिगवां)।
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में* जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने / अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना हथिगवां के उ0नि0 श्री रमिल कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय के *मु0अ0सं0 167/2022 धारा 394, 411 भादंवि* में वांछित अभियुक्त नीरज यादव उर्फ साचा पुत्र अवधेश बहादुर सिंह निवासी कटरा बिहरिया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नीरज यादव उर्फ साचा पुत्र अवधेश बहादुर सिंह निवासी कटरा बिहरिया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ ।
*बरामदगी-*
1. लूट के 160/- रूपये
2. एक अदद मोबाइल फोन
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि मैं व मेरे तीन अन्य साथी हिमांशु यादव, अनूप यादव व ननका यादव उर्फ राम सिंह मिलकर मोटर साइकिल से घूम-घूमकर सूनासान जगहों पर आने-जाने वाले राहगीरों से लूटपाट करते हैं एवं बड़े शहरों से ओला बुक करके लाते हैं व सूनसान जगह पर पैसा, मोबाइल फोन आदि लूट लेते हैं। दिनांक 23.08.2022 को हम लोग प्रयागराज से ओला टैक्सी बुक करके लाए थे और बरना रेलवे क्रासिंग से आगे मजार के पास ओला ड्राइवर से पैसे व मोबाइल की लूट की थी। (इस संबंध में थाना हथिगवां पर मु0अ0सं0 167/2022 धारा 394 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है।) मैरे तीनों साथियों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है, इसीलिए मैं कहीं बाहर भागने की फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री रमिल कुमार मय हमराह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।