महराजगंज : सिसवा बाजार यूपी सरकार की योजनाओं को जमकर लूट रहे ग्राम प्रधान।
1 min read
महराजगंज : सिसवा बाजार यूपी सरकार की योजनाओं को जमकर लूट रहे ग्राम प्रधान, सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा बेलभरिया में विदेश में रह रहा व्यक्ति कर रहा मनरेगा में मजदूरी खाते में किया गया मनरेगा मजदूरी का भुगतान।
AIN भारत न्यूज टीम
सिसवा बाजार : यूपी सरकार गॉवों में तमाम प्रकार की योजनाएं लागू कर रही हैं लेकिन शासन की योजनाओं को ग्राम प्रधान और सचिव अपनी जागीर समझ कर मनमानी तरीके से लूट कर अपनी झोली भर रहे हैं इसी लूट और फर्जीवाड़े के अन्तर्गत महराजगंज जनपद के सिसवां ब्लॉक ग्राम सभा बेलभरिया में सामने आया है। जहां दो साल पहले से विदेश में रह रहे इकबाल पुत्र फरियाद के खाते में मनरेगा की मजदूरी का पैसा भेजा गया है। बता दें इकबाल के नाम से जॉब कार्ड बना है जिसमें सदस्य के रूप में इकबाल और उसकी पत्नी फातिमा का नाम भी दर्ज है और दोनों का अलग अलग बैंक खाता भी दर्ज है। जिसके बावजूद विदेश में रह रहे इकबाल के खाते में मनरेगा का कार्य दिखाकर मजदूरी का भुगतान भेजा गया जो जांच का विषय हैं जांच होने पर ऐसे बहुत से फर्जीवाड़े सामने आ सकते हैं, अतः जांच में सही पाये जाने पर ऐसे प्रधानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाय।