कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण।
1 min read
कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-10.09.2022
थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना जंसा में जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये-
शासन की मंशा के अनुरुप जनसमस्याओं की सुनवाई तथा त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक थाने पर माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आज दिनांक 10.09.2022 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी श्री के0 सत्यनारायणा व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी द्वारा थाना जंसा में जन समस्याओं की सुनवाई की गई एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों की निष्पक्षता से जाँच करके शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उपस्थित उप निरीक्षकगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगुन्तुकों को बैठने हेतु समुचित व्यवस्था तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष जंसा व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण