रोहनिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अदद पिकअप।
1 min read
कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-19.09.2022
थाना रोहनिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अदद पिकअप के साथ 07 गोवंश को किया बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध गोवंश तस्करी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19-09-2022 को थाना रोहनिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अदद पिकअप के साथ 07 गोवंश बरामद कर किया गया । उक्त बरामदगी के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0331/2022 धारा 3/5/5A/8 गोहत्या निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1 – एक अदद पिकअप वाहन सं0 UP 67 AT 5956
2 – 7 गोवंश (5 गाय, 2 बैल)
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अखरी थाना रोहनियाँ वाराणसी।
2. उ0नि0 गिरजा शंकर, थाना रोहनियाँ वाराणसी।
3. हे0कां0 राम बदन यादव, थाना रोहनियाँ वाराणसी।
4. कां0 धर्मेन्द्र पटेल, थाना रोहनियाँ वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण