आदेशानुसार श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी।

थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
आदेशानुसार श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय श्रीमान पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय एवं श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय के निर्देशन में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय व प्रभारी निरीक्षक चौक के उपस्तिथि में आज दिनांक 23/09/2022 को समय 11:30 बजे थाना क्षेत्र चौक के समस्त फूलमाला व्यवसाई एवं प्रसाद विक्रेताओं की एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे अजय तिवारी, पवन कुमार गुप्ता , मनीष शुक्ला , राजू(जर्नी फ्रेंड्स) के साथ साथ करीब 100 फूल माला एवं प्रसाद व्यवसाई सम्मिलित हुए, बैठक में उनकी परेशानियों एवं समस्याओं को सुना गया तथा प्रभारी निरीक्षक चौक द्वारा अपना विजिटिंग कार्ड इस आशय से वितरित किया गया यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल अवगत कराया जाए , मीटिंग के दौरान उच्चाधिकारीगण के आदेशों एवं निर्देशों से अवगत कराते हुए फूल माला एवं प्रसाद के मूल्य का निर्धारण करने हेतु निर्देशित किया गया , दलालों से सावधान रहने एवं दर्शनार्थियों के प्रति अपने व्यवहार को सौम्य रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी की सोमवार से यदि कोई व्यवसाई बिना रेट लिस्ट के फूल माला या प्रसाद बेचते मिलेगा एवं नाबालिग बच्चों से फूल माला प्रसाद बिकवाएगा उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी सभी दुकानदारों द्वारा एक स्वर में दिए गए निर्देशों का पालन करने हेतु सहमति जताई है ।