September 30, 2025 02:12:22

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन के द्वारा ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का आयोजन किया गया।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन के द्वारा ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी

जनपद महराजगंज सृष्टि सेवा संस्थान महराजगंज चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के तत्वधान में आज ब्लॉक सभागार रतनपुर में ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड अधिकारी नौतनवा के अमरनाथ पाण्डेय व बाल कल्याण अधिकारी थाना नौतनवा से जंग बहादुर यादव तथा परसा मलिक थाना के बाल कल्याण अधिकारी शैलेंद्र यादव तथा चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक (कोआर्डिनेटर) दीपक पाण्डेय की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई जिसमें 12 ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी महिला ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे तथा चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के द्वारा 1098 / 1090 / 112 के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया गया

जिसमें वही ग्राम स्तरीय समस्याओं को विकास खंड अधिकारी के द्वारा विस्तारपूर्वक से उपरोक्त महिलाओं से सुनते हुए चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा सहयोग सृष्टि सेवा संस्थान को अवगत कराया गया कि उनकी समस्या को नोट कर सूची बनाकर दे जैसे कि महिलाओं के द्वारा बताया गया है कि उनके बालक बालिका विद्यालय में जब जाते हैं तो विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था नहीं पाई गई है या नही है ऐसे में महिलाओं के द्वारा बताया गया है की उनके नाबालिक बच्चे शौच के लिए अपने घर या अन्य जगह जाते है ऐसे में ग्राम प्रधान तथा संबंधित एडीओ पंचायत तथा सेक्रेटरी व जेई को निर्देशित किया जाएगा और जल्द से जल्द बच्चों पर हो रही असुविधा का उन्हें पूर्ण रूप से सुविधा का मुहैया कराया जाएगा तथा उनकी समस्याओं को पूर्ण रूप से सही करा दिया जाएगा।
उपरोक्त आदेश को देखते हुए चाइल्ड लाइन के द्वारा बताया गया कि मिसन सक्ति बाल सुरक्षा बाल विवाह बाल तस्करी बाल ब्यापार जैसे कैयो मुद्दों पर चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य वैष्णवी और गुड़िया के द्वारा विस्तार पूर्वक से बताया गया वही आगे के क्रम को देखते हुए सुभम दूबे चाइल्ड लाइन टीम सदस्य के द्वारा बच्चियों तथा बच्चो को बाल मजदूरी के बारे में बताया गया कि बाल मजदूरी कराना बच्चो के साथ एक प्रकार से कानूनन अपराध है जिसको अगले क्रम को देखते हुए नौतनवा थाना के बाल कल्याण अधिकारि जंग बहादुर यादव के द्वारा बताया गया कि आप सभी जिम्मेदार सज्जन परिजन आप लोग अपने बच्चो को एक दोस्त (सहेली) के साथ बर्ताव करे और उनकी समस्या को समझे जिससे आगे चल कर आप किसी मुसीबत में न फसे या आपके नन्हे मुन्ने बच्चे और बच्चियां कही बाल तस्करी की शिकार न हो सके
द्वितीय क्रम में परसा मलिक थाना के बाल कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र यादव के द्वारा बच्चियों के परिवार (परिजन) को 1098 / 1090 / 112 के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया गया।
तृतीय क्रम में चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा सहयोग सृष्टि सेवा संस्थान के द्वारा उपरोक्त सभी क्रम के बारे में उपस्थित सभी महिलाओं को जानकारियां दिया गया कि किस प्रकार से आप 1098 1090 112 की मदद ले सकते हैं
वही इस मौके पर 12 ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी अष्टमी देवी सुमित्रा देवी चंद्रशिला यादव बबली रीता इंद्रावती आशा मानती सुलोचना साहनी उषा देवी सीमा कनौजिया सुमन चौरसिया तथा 12 ग्राम पंचायत की महिला अंजलि आशा आरती कमला सरिता पूजा विमला गुड़िया सुषमा रंजू सुनीता प्रेमशिला गीता शकुंतला माया फूलमती सविता सुभावती अकाली उषा तथा सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें