बीएचयू हॉस्पिटल की लापरवाही आई सामने।

बीएचयू हॉस्पिटल की लापरवाही आई सामने।
गायनिक विभाग में नरियां निवासी मनशेर जल्फिकर अली की पत्नी अर्शी की डिलवरी मंगलवार रात में हुई थी।
कागजी तौर पर परिजन को बताया गया कि बेटा हुआ है जबकि जब सौंपा गया तो लड़की निकली।
इसी बात को लेकर परिजन भड़क गये और अपना विरोध करने इसी।
जबकि अस्पताल प्रशासन जानकारी के बावजूद लापता हैं।