वाराणसी/दिनांक 29 सितम्बर 2022 (सू0वि0)
1 min read
वाराणसी/दिनांक 29 सितम्बर 2022 (सू0वि0)
नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य/पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु खाद्य विभाग की छापेमारी।
सहायक आयुक्त ( खाद्य ) II / अभिहित अधिकारी ने बताया की जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में नवरात्रि व दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनमानस को खाद्य / पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु समस्त मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने एवं हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाये गये फलों के भण्डारण / विक्रय को प्रतिबन्धित कराने के उद्देश्य से
प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य ) II / अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, वाराणसी के निर्देशन में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रवर्तन दल द्वारा दिनांक 26.09.2022 से 29.09.2022 तक जनपद- वाराणसी के विभिन्न स्थानों महमूरगंज, बेलवरिया, नवापुरा, शुद्धिपुर, भेलूपुर, उदयपुर, धरसौना, औसानगंज, नाटी इमली, बड़ालालपुर, भोजूबीर, जगतगंज, हबीबपुरा, लल्लापुरा, लमही, छोटा लालपुर, मिर्जामुराद स्थित कुल 104 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण करते हुये 27 छापामार कार्यवाहियों में खाद्य पदार्थ साबुदाना, कुट्टू आटा, किशमिश, सिंघाड़ा आटा, फलाहारी नमकीन, सेंधा नमक, पेठा, पनीर, बर्फी, मलाई रोल, खोया, रेवड़ी, गुलाब जामुन, दही इत्यादि के कुल 35 नमूनें वास्ते गुणवत्ता जॉच हेतु संग्रहित किये गये। उक्त संग्रहित नमूनों के जॉच परिणाम कार्यालय में प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह, श्री योगेश कुमार राय, श्री गोबिन्द यादव, श्री अवनीश कुमार सिंह, श्रीमती नितिका केशरी, श्री मानवेन्द्र कुमार सिंह, श्री रजनीश कुमार,श्रीमती बेबी सोनम, श्रीमती रीता,श्री शीत कुमार सिंह, श्री सम्राट श्रीवास्तव, श्री विजय बहादुर, श्री सुरेन्द्र प्रताप नारायण सिंह, श्री सरोज कुमार, श्री सीताराम सिंह कुशवाहा, श्री राजू पाल, श्री महातिम यादव, सहायक आयुक्त (खाद्य ) II / अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, वाराणसी श्री संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में मौजूद रहे।