नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मलीन बस्ती के लोगो को दीवाली गिफ्ट देकर कराया अपनेपन का एहसास।

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मलीन बस्ती के लोगो को दीवाली गिफ्ट देकर कराया अपनेपन का एहसास।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
दीपावली के पावन अवसर पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा नगर के मलीन बस्ती उस्मान नगर बुद्ध मन्दिर पर मलीन बस्ती के लोगो में दिवाली की मिठाई वितरित किया,कार्यक्रम का आगाज भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया तथा कार्यक्रम में मान0 विधायक को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया।
उपस्थित जनों को दीपावली की बधाई देते हुए विधायक ने बताया कि इस महत्वपूर्ण पर्व पर गरीबो के घर भी उजाले से रोशन रहे और बच्चे हसी खुशी त्यौहार मनाए इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर गरीबो की बस्ती में दीपावली मनाई जा रही है।
इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, वार्ड सभासद सुनील जाय0,राजकुमार सिंह,धनंजय शाहू,डॉ0 जय प्रकाश, प्रताप नारायण गौतम, श्रीराम प्रसाद, प्रदीप पाण्डेय,प्रदीप सिंह, दिलीप पाण्डेय,इंद्रजीत प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, मो0 इश्हाक, अशोक कुमार, गोली भाई व बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।