पचपदरा रिफाइनरी में बवाल के बाद प्रजापत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
1 min read
पचपदरा रिफाइनरी में बवाल के बाद प्रजापत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ़ मारोठी की खास खबर
प्रजापत जाग्रति संस्थान जिला बाड़मेर, बालोतरा ने मुख्यमंत्री के नाम बालोतरा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पचपदरा रिफ़ाइनरी के गेट नंबर 3 पर गत दिनों हुई घटना में निर्दोष पचपदरा के मंडापुरा सरपंच डालाराम प्रजापत के विरुद्ध राजनीतिक द्वेष भावना पूर्वक कार्यवाही करने का लगाया आरोप, जिला बाड़मेर बालोतरा प्रजापत जागृति संस्थान ने लगाया आरोप, प्रजापत संस्थान ने सरपंच ड़ालाराम के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, प्रजापत जागृति संस्थान के बाड़मेर जिलाध्यक्ष चम्पा लाल गोयल ने बताया की पचपदरा रिफायनरी गेट पर उक्त घटनाक्रम के बाद मचे बवाल में एक ईमानदार और साफ सुथरी छवि के जनप्रतिनिधि को फंसाने का षड्यंत्र रचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री से प्रजापत जागृति संस्थान ने सरपंच डालाराम प्रजापत को झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले में रोक लगाने, रिफाइनरी बवाल प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए मंडापुरा सरपंच डालाराम के खिलाफ झुठा मुकदमा तुरंत रद्द कराने की मुख्यमंत्री से मांग करते हुए प्रजापत जागृति संस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम बालोतरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की न्याय दिलाने की मांग, संस्थान ने न्याय नहीं मिलने पर समाज स्तर पर बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी, संस्थान का आरोप है कि राजनीतिक द्वेष भावना से सरपंच ड़ालाराम के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, जिसके चलते प्रजापत समाज में आक्रोश व्याप्त है, रिफाइनरी बवाल के दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की प्रजापत जागृति संस्थान ने की मांग, इस अवसर पर चम्पा लाल गोयल, गोविन्द गूंगावण , छगन प्रजापत, चम्पा लाल प्रजापत, रमेश प्रजापत, रामा राम प्रजापत, विशनाराम मालविया भोमाराम प्रजापत हिरालाल गुणगावत गोल, जेठु लाल कुमावत, ओमप्रकाश सिवाना,गोविंद प्रजापत,कैलाश मुंडेर ,
गणपत जालवाल बजरंग प्रजापत,नरपत रोपिया,
मगराज प्रजापत,नरपत गोलेछा,भंवरलाल साड़िवाल राजेंद्र प्रजापत, किशन प्रजापत, दिनेश प्रजापत, सवाई प्रजापत ,ललित प्रजापत ,चुन्नीलाल प्रजापत सहित प्रजापत जागृति संस्थान समाज बंधु उपस्थित रहे।