राशन डीलरो ने मुख्यमंत्री के नाम पचपदरा विधायक को सौंपा ज्ञापन।
1 min read
राशन डीलरो ने मुख्यमंत्री के नाम पचपदरा विधायक को सौंपा ज्ञापन।
राशन डीलरो को मानदेय कार्मिक घोषित कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाडमेर) बालोतरा स्थित पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के निवास पर राशन डीलरो ने विधायक प्रजापत से की मुलाकात, आगामी बजट सत्र में मानदेय कार्मिक घोषित कराने की मांग को लेकर राशन डीलरो ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक प्रजापत को सौंपा ज्ञापन, आज शनिवार को राशन डीलर समन्वय समिति के बैनर तले राशन डीलरो ने विधायक आवास पर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विधायक प्रजापत को सौंपा ज्ञापन, राशन डीलरो ने आगामी बजट सत्र में राशन डीलरो को मानदेय कार्मिक घोषित कराने की मांग को लेकर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, विधायक प्रजापत से आगामी बजट सत्र 2022/23 में राशन डीलरो को मानदेय कार्मिक घोषित कराने की मांग को लेकर राशन डीलरो ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को सौंपा ज्ञापन इस अवसर पर बालोतरा क्षेत्र के सभी राशन डीलर मौजूद रहे।