बाड़मेर.. बालोतरा एसीबी ने नगरपरिषद आयुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readबाड़मेर.. बालोतरा एसीबी ने नगरपरिषद आयुक्त को किया गिरफ्तार..!!
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
जोधपुर एसीबी टीम ने बाड़मेर जिले की बालोतरा नगरपरिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को एक लाख की रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार, नगरपरिषद का एक कार्मिक रिश्वत राशि लेकर हुआ फरार एसीबी की टीम जुटी कार्मिक फरसा राम की तलाश में एसीबी टीम ने दलाल प्रकाश को भी किया गिरफ्तार व्यवसायिक भूखंड के पट्टे की एवज में मांगी थी रिश्वत, दलाल आयुक्त का बताया जा रहा रिश्तेदार, एसीबी टीम की आरोपियों से पूछताछ जारी, एएसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में जोधपुर सीआई राजेन्द्र सिंह चारण व मनीष वैष्णव ने की कार्यवाही