October 1, 2025 19:05:30

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बाड़मेर के बालोतरा में जेरला रोड़ मार्ग पर संभावित दुर्घटनाओं पर कौन लगाएगा अंकुश?

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बाड़मेर के बालोतरा में जेरला रोड़ मार्ग पर संभावित दुर्घटनाओं पर कौन लगाएगा अंकुश?

टेंडर प्रक्रिया के बावजूद बालोतरा नगरपरिषद ने नहीं किया जेरला रोड़ सड़क का निर्माण

अतिमहत्वपूर्ण जेरला रोड़ मार्ग हुआ गड्ढों में तब्दील, गत वर्ष यात्री बस ने इस मार्ग पर खाई पलटी कई यात्री भी हुए चोटिल।

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बालोतरा (बाड़मेर)
राजस्थान में बालोतरा नगरपरिषद जेरला रोड़ पर गत वर्ष हुए सड़क हादसे की पुनरावृत्ति का कर रहा इंतजार? उबड़-खाबड़ बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील जेरला रोड़ पर गत वर्ष एक यात्री बस के पलटी खा जाने से कई बस यात्री चोटिल हो गए थे, गनिमत यह रही की इस सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई,इस बात को ध्यान में रखते हुए बालोतरा नगरपरिषद ने गत वर्ष टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए ठेकेदार को वर्क आर्डर भी जारी किया गया इस सड़क निर्माण कार्य को शुरू करने से पहले ही यह सड़क निर्माण कार्य राजनीति की भेंट चढ़ गया खुद जनप्रतिनिधि पर ही रोड़ निर्माण कार्य में रोड़े डालने के लग रहे आरोप ,इस संबंध में जेरला रोड़ बापू नगर अध्यक्ष सुरेश कोठारी के नेतृत्व में लोगों ने राजस्थान सरकार की हेल्पलाइन, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर बाड़मेर, बालोतरा उपखंड अधिकारी, सहित नगरपरिषद अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के समक्ष जेरला रोड़ सड़क मार्ग निर्माण को लेकर बार बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, बालोतरा नगरपरिषद में अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की हठधर्मिता एवं राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई के आगे अतिमहत्वपूर्ण जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य राजनीति की भेंट चढ़ गया, इस संबंध में जेरला रोड़, बापू नगर अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य में बाधक बनने का एक पार्षद पर लगाया गंभीर आरोप, ज्ञातव्य रहे कि जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य की गत वर्ष टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नगरपरिषद ने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया, इसके बावजूद नगरपरिषद अधिकारी जनप्रतिनिधियों की हठधर्मिता के कारण एक वर्ष से यह सड़क निर्माण कार्य अधरझूल में अटका हुआ है, नगरपरिषद को यदि यह सड़क निर्माण कार्य नहीं करवाना था तो नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर वर्क आर्डर जारी करने की क्या मजबूरी थी? जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य के नाम पर नगरपरिषद ने टेंडर प्रक्रिया में व्यर्थ राजकोष को हानि पहुंचाने का कृत्य क्यों किया ? जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य में सभी प्रक्रियाओं को नियमानुसार पूर्ण करने के बावजूद नगरपरिषद ने यह सड़क निर्माण कार्य किसके दबाव में आकर रोक दिया? यह अपने आप में जांच का विषय बना हुआ है। जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य में रुकावट पैदा कर बाधक बने एक जनप्रतिनिधि पर जेरला रोड़ के लोगों के गंभीर आरोप, राजनीतिक अड़ंगे बाज़ी की शिकार जेरला रोड़ पर गत वर्ष एक यात्री बस बड़े बड़े गड्ढों के कारण पलटी खा गई थी, यह तो गनिमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई इस सड़क हादसे में कई बस यात्री भी चोटिल हो गए थे, दुःख इस बात का है कि बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील, अपना अस्तित्व खो रहा जेरला रोड मार्ग पर रोजाना छोटी बड़ी दुर्घटनाओं के समाचार मिलने के बावजूद अतिव्यस्त इस सड़क मार्ग के निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत नगरपरिषद ने अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया प्रश्न यह भी उठता है कि बालोतरा नगरपरिषद सभापति, आयुक्त सहित जनप्रतिनिधियों को जेरला रोड पर अब कोई बड़े हादसे का तो इंतजार नहीं है? बालोतरा शहर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण शहर के इस अतिमहत्वपूर्ण जेरला रोड़़ मार्ग पर क़रीब एक साल से रोजाना यात्री बसों, वाहनों का सैकड़ों की संख्या में रात-दिन आवागमन जारी है पूरे दिन वाहनों के आवागमन से हवा में उड़ रही धूल कंक्रीट मिट्टी के गुब्बार के कारण आमने-सामने इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को कुछ नजर नहीं आता, इसके चलते जेरला रोड़ मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता, वाहनों के आवागमन से उड़ती धूल में आम आदमी का यहां सांस लेना भी मुश्किल बन गया बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील जेरला रोड़ सड़क मार्ग के निर्माण कार्य में बाधक कौन बना हुआ है? यह अपने आप में जांच का विषय है। विकास कार्यों में राजनीतिक अड़ंगे बाज़ी कभी स्वीकार्य नहीं होगी ? जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य चढ़ा राजनीति की भेंट, इस मामले में समय आने पर जेरला रोड़ के वाशिंदों को ज़वाब देना होगा, जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यों में रुकावट बने एक जनप्रतिनिधि पर जेरला रोड़ बापू नगर के लोगों ने लगाए कई गंभीर आरोप।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें