वांटेड तस्कर ने तेज रफ्तार वाहन से बुजुर्ग को कूचला हुई मौत, वाहन के पलट जाने पर पिस्टल दिखाकर तस्कर स्कार्पियो ले भागा।
1 min read
वांटेड तस्कर ने तेज रफ्तार वाहन से बुजुर्ग को कूचला हुई मौत, वाहन के पलट जाने पर पिस्टल दिखाकर तस्कर स्कार्पियो ले भागा।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बायतु (बाड़मेर)
बाड़मेर जिले के बायतु से बड़ी खबर,तेज गति इसुजी वाहन भगाते ईनामी वांटेड तस्कर ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग के ऊपर गाड़ी को निकाल दिया, बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वांटेड की गाड़ी पलटने के बाद वांटेड अपने साथियों के साथ एक स्कार्पियों वाहन छीनकर भाग गया, मामला बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र का है, सूचना मिलने पर बायतु पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वांटेड का किया पीछा, लेकिन वांटेड भागने में सफल रहा, वांटेड तस्कर के वाहन से बुजुर्ग की मौत के बाद शव को बायतु हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया, बायतु पुलिस के अनुसार नरसाली नाडी निवासी मृतक टीकूराम (80) पुत्र पूनमाराम घर के पास सड़क किनारे गैस की टंकी लेकर सड़क पर खड़ा था कि इतने में कोलू की और आ रहे तेज गति इसुजी वाहन बुजुर्ग के ऊपर से निकलते हुए खेत की दीवार को तोड़ खेत में पलटी खा गया गाड़ी में सवार इनामी वांटेड अशोक लेघा सहित दो तीन लोग गाड़ी से बाहर निकल सड़क पर गैस वितरण करने आ रही गाड़ी को रुकवा गैस वितरण वाहन में बैठकर बायतु की तरफ भाग गए, करीब 4-5 किलोमीटर के बाद सामने से आई स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर साथियों के साथ वांटेड भाग गया, बायतु पुलिस ने मौके पर पहुंच स्कार्पियों गाड़ी का पीछा किया लेकिन वांटेड अशोक लेघा व उसके साथी भागने में सफल हो गए, स्थानीय लोगों ने बताया कि वांटेड की ईसुजी गाड़ी बुजुर्ग के ऊपर निकलने के बाद खेत के चारों तरफ बनी चीणों की दीवार को तोड़ वाहन खेत में जा घुसा जहां पलटी खाने के बाद गाड़ी रूक गई। गाड़ी चालू नहीं होने पर ईसुजी सवार दो-तीन बदमाशों ने नीचे उतर कर सड़क पर गैस टंकिया वितरण करने आई गाड़ी को पिस्टल दिखाकर रुकवा दिया, ड्राइवर को नीचे उतार गैस वितरण वाहन में बैठकर वांटेड बायतु की तरफ भाग गया तीन चार किलोमीटर दूर गैस टंकियों की गाड़ी को छोड़कर वांटेड अपने साथियों के साथ सामने से आई स्कार्पियो में बैठकर भाग गया। बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश के मुताबिक वांटेड अशोक लेघा पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित है। वांटेड का वाहन उपर निकलने से बुजुर्ग की मौत हो गई, बुजुर्ग के शव को बायतु अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, वहीं बायतु पुलिस टीम वांटेड का लगातार पीछा कर रही है।